LJP चीफ चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के रिजल्ट पर तो कुछ खास टिप्पणी नहीं की, लेकिन भाजपा के शानदार प्रदर्शन से वो खुश हैं. चिराग ने ट्वीट करके भाजपा को जीत की बधाई देते हुए PM मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने आदरणीय नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा जताया है. जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ है की भाजपा के प्रति लोगो में उत्साह है. यह प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की जीत है. साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े. पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है. लोजपा इस चुनाव में बिहार1st बिहारी1st के संकल्प के साथ गई थी. पार्टी हर जिले में मजबूत हुई है. इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है.