भारत ने उन देशों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है जिन्होंने भारत के प्रति अड़ियल या आक्रमक रूख अपनाया है. दरअसल भारत ने सोमवार से दोबारा 152 देशों के लिए ई-वीजा सुविधा (e-visa facility) को बहाल किया है लेकिन चीन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कनाडा, (China, Afghanistan, Pakistan, Canada) ब्रिटेन, ईरान, मलेशिया, इंडोनेशिया और सऊदी अरब को इस लिस्ट से बाहर रखा है.
चीन के अंतर्गत आने वाले हॉन्गकॉन्ग और मकाऊ (Hong Kong and Macau) के लोगों को भी ई-वीजा की सुविधा नहीं दी जाएगी, लेकिन चीन से अलग स्वायत्त ताईवान को ये सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: टूट गया SpaceX के रॉकेट का टॉयलेट, तो डायपर बना अंतरिक्ष यात्रियों का सहारा!
माना जा रहा है कि चीन को ई-वीजा सुविधा से दूर रखने का फैसला पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश की वजह से लिया गया है.
बता दें कि भारत ने मार्च 2020 में कोरोना महामारी की वजह से यात्रा संबंधी पाबंदियों के बाद सभी तरह के ई-वीजा पर रोक लगा दी थी. रोक लगाने से पहले ये सुविधा 171 देशों को दी जा रही थी जिसमें चीन भी शामिल था.