CDS Bipin Rawat Death: कुन्नूर में हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा या साजिश? एक्सपर्ट्स ने उठाए सवाल

Updated : Dec 10, 2021 15:17
|
Editorji News Desk

हेलिकॉप्टर हादसे में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की अचानक हुई मौत ने देश को अवाक कर दिया…आधिकारिक तौर पर सरकार ने सिर्फ इतना ही कहा है कि हम जांच कर रहे हैं लेकिन तमाम बड़े डिफेंस एक्सपर्ट्स और सियासी हस्तियां इस पर सवाल उठा रही हैं क्योंकि जनरल रावत देश के सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद हेलिकॉप्टर में उड़ान भर रहे थे.

साजिश या हादसा ?  

जनरल बिपिन रावत के गुरु रहे रिटायर्टड कर्नल मनोज बर्मन ने हादसे पर दुख जताते हुए इसके पीछे साजिश का भी अंदेशा जताया. उनके अलावा पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत और कई राजनेताओं ने भी बिपिन रावत की मृत्यु की वजह पर सवाल खड़े किए. 

CDS Bipin Rawat का हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा या साजिश. ये वो सवाल है जो बहुत से लोगों के दिमाग में कौंध रहा है. सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर इतना सुरक्षित हेलिकॉप्टर और इतने वीवीआई शख्सियत के साथ उड़ान में फेल कैसे हो सकती है ?

साजिश के लगे आरोप

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के गुरु रहे रिटायर्टड कर्नल मनोज बर्मन ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा है साजिश का भी अंदेशा जताया है. उन्होने कहा है कि ''बिपिन रावत सेना के सर्वोच्च पद पर थे, उनके कार्यकाल में सेना ने इतिहास के बड़े स्ट्राइक किये, इसके चलते इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हेलीकॉप्टर महज हादसा न होकर साजिश भी हो सकता है.''

1978 में कर्नल मनोज बर्मन से ही IMA में जनरल बिपिन रावत ने ट्रेनिंग ली थी.

ये भी पढ़ें: Martyrs Last Farewell: नम आंखों ने किया ब्रिगेडियर लिड्डर, लांस नायक विवेक और एस तेजा को आखिरी सलाम

क्या LTTE का हाथ है?

कर्नल बर्मन के अलावा पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने भी साजिश का अंदेशा जताया है. उन्होने एजीटरजी से बातचीत में लिट्टे पर शक जताया है. आप नेता संजय सिंह भी हादसे पर हैरानी जताते हुए जांच की बात कही.

यहां तक की बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी जांच पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करानी चाहिए. तभी सच सामने आ सकेगा. मशहूर डिफेंस एक्सपर्ट ब्रह्म चेल्लानी ने भी अपने ट्वीट में कहा, 'जनरल रावत की मौत और 2020 में हुए एक हेलिकॉप्टर हादसे में कई समानताएं हैं.

इस क्रैश में ताइवान के सेना प्रमुख जनरल शेन यी मिंग और सात अन्य जनरलों की मौत हो गई थी. चेलानी के इस ट्वीट पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

helicopter crashbipin rawatRajnath Singh

Recommended For You

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता
editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?