Case Filed against Alia Bbhatt in Mumbai: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के खिलाफ मुंबई के सांताक्रूज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. आलिया के अलावा मान्यवर कंपनी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस और कंपनी पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. दरअसल ये सारा मामला ब्राइडल वियर ब्रांड एड 'कन्यादान' से जुड़ा है. इस एड को लेकर कई दिनों से सोशल मीडिया पर बहस चल रही है. एड में आलिया के विचार लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं.
इस एड में दिखाया गया है कि आलिया भट्ट दुल्हन के रूप में सजी हैं और शादी के मंडप पर बैठी हैं और वो अपनी मायके की यादें ताजा करते हुए इमोशनल हो रही हैं. इसके साथ उन्होंने मां-बाप और अपनी परवरिश के बारे में बात करते हुए 'कन्यादान' की परंपरा पर सवाल उठाती हैं और कहती है सिर्फ कन्यादान क्यों, नया आइडिया कन्यामान.
ये भी पढे़ं :नेपोटिज्म पर बोलीं Sonakshi Sinha, कहा- स्टार किड्स को भी फिल्मों से निकाला गया लेकिन वो...