National Peoples Party: नेशनल पीपुल्स पार्टी की नेता अगाथा संगमा (Agatha Sangma) ने NDA के सहयोगियों की एक बैठक में संशोधित नागरिकता अधिनियम यानी CAA को निरस्त करने की मांग की है. रविवार को संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बुलाई गई बैठक के बाद अगाथा संगमा ने कहा कि दरअसल कृषि कानून निरस्त कर दिए गए हैं और यह खासकर लोगों के हितों को ध्यान में रखकर किया गया था, इसलिए मैंने सरकार से पूर्वोत्तर के लोगों की उसी तरह की भावनाओं को ध्यान में रखकर CAA को निरस्त करने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें: Tikait on MSP: राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी, कहा- दिमाग ठीक कर ले सरकार, 26 जनवरी दूर नहीं
बता दें अगाथा संगमा ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने हमारी मांग पर गौर किया है. उन्होंने कहा कि मैंने यह मांग अपनी पार्टी और पूर्वोत्तर के लोगों की तरफ से की है.