प्रोविडेंट फंड यानी PF में ज्यादा पैसे सेव कर टैक्स बचाने की कोशिश करनेवालों को इस बजट से झटका लगा है. अब एक साल में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा PF जमा करने पर मिलने वाला ब्याज टैक्स के दायरे में आएगा. सोमवार को पेश हुए बजट में PF कटौती पर Cap लगा दिया गया है, जिसका सीधा असर हाई-इनकम सैलरीड लोगों पर पड़ेगा जो टैक्स फ्री इंट्रेस्ट कमाने के लिए वॉलंटरी प्रोविडेंट फंड का इस्तेमाल करते थे. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब सरकार ने PF अमाउंट पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा है. 2016 के बजट में भी EPF के 60 प्रतिशत पर मिले ब्याज को टैक्स के दायरे में लाया गया था. लेकिन बड़े पैमाने पर विरोध के बाद इसे वापस ले लिया गया था.