अयान मुखर्जी की आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की स्टार कास्ट ने दिल्ली में एक स्टार स्टडेड इवेंट में फिल्म का मोशन टीज़र लॉन्च किया. इस इवेंट में रणबीर कपूर ने फिल्म में अपने किरदार से फैन्स को मिलवाया.
स्टेज पर फैन्स से बात करते हुए, रणबीर ने अपने पिता ऋषि कपूर को याद किया, जिनका इस साल की शुरुआत में निधन हो गया था.
इसके बाद रणबीर ने अपनी को-एक्टरऔर गर्ल फ्रेंड आलिया भट्ट का स्टेज पर स्वागत किया. अलिया रेड कलर की फ्लोर लेंथ ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जींस के साथ शर्ट में रणबीर ने अपने लुक को स्मार्ट कैजुअल रखा और डेनिम जैकेट के साथ लुक को कम्पलीट किया.
रणबीर ने भी आलिया की टांग खींची उनकी आने वाली फिल्म 'RRR' पर, उनसे पूछा कि उनके लिए लैटर R का क्या मतलब है? 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी जल्द ही स्टेज पर दोनों स्टार्स के साथ शामिल हो गए, और उन तीनों ने अयान मुखर्जी की आखिरी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' से 'बलम पिचकारी' का हुक अप स्टेप किया.
हालांकि फिल्म के रिलीज होने का इंतजार लंबा है, लेकिन फैन्स अब बेसब्री से ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे हैं.
ये भी देखें - 'Brahmastra' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, ऐसा होगा Ranbir Kapoor और Alia Bhatt का रोल
बता दें ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. इसके अलावा इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल में नजर आएंगे. डायरेक्टर अयान मुखर्जी इस फिल्म को तीन पार्ट में बनाने वाले हैं. फिल्म 5 भाषाओं हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी.