इस साल उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अपनी संपत्ति में सबसे ज्यादा पैसे जोड़े हैं. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक इस साल अडानी की नेटवर्थ में 19.9 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है. जिससे वे इस एक साल में सबसे ज्यादा कमाई वाले शख्स बन गए हैं. इस रेस में उन्होंने अमेजन (amazon) के सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को भी मात दे दी है. सोमवार को अडानी की कमाई में 3.55 अरब डॉलर यानी करीब 25,692 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में सोमवार को 5 फीसदी की उछाल आई. बता दें अडानी के पास कुल 53.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ है और वो दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में 22वें नंबर पर हैं.