उत्तर प्रदेश में जारी सियासी सरगर्मी में ऊंट किस करवट बैठेगा इस पर अब भी अटकलें जारी हैं...लेकिन अब खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मीडिया के सामने आए हैं और कहा है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही होंगे. प्रदेश में किसी तरह का नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा. दरअसल रविवार को यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह के राज्यपाल से मुलाकात के बाद यूपी कैबिनेट (Uttar pradesh Cabinet expansion) में बड़े बदलाव की अटकलें लगाई जाने लगी थी. सियासी गलियारे में सीएम पद से योगी को हटाए जाने की चर्चा भी जोर पकड़ने लगी थी. हालांकि अब स्वतंत्र देव सिंह ने इन अटकलों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने बताया कि राधामोहन सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर एक बंद लिफाफा सौंपा था. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने भी यूपी के मंत्रियों से वन-टू-वन मुलाकात की थी .