पश्चिम बंगाल (West Bangal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banarjee) की टीएमसी (TMC) लगातार बीजेपी (BJP) को एक से बढ़कर एक झटके दे रही है. इसी कड़ी में अब एक और बीजेपी नेता ने ममता की पार्टी टीएमसी का दामन थाम लिया है. दरअसल पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता राजीव बनर्जी (Rajeev Banarjee) त्रिपुरा में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banarjee) की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हो गए.
हालांकि, राजीव बनर्जी इसी साल ममता सरकार में मंत्रीपद छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. लेकिन अब माना जा रहा है कि राजीव बनर्जी की वापसी से टीएमसी ने बीजेपी को जवाब देने की कोशिश की है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई विधायक और कुछ सांसदों ने हाल ही में ममता बनर्जी की पार्टी का दामन थाम लिया था.