बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बिहार की जनता ने फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही अपना नेता चुना है. इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार जनता ने विधानसभा बड़ी संख्या में नए चेहरों को भेजा है. आइए ग्राफिक्स के जरिए समझते हैं पूरी तस्वीर को.
नए चेहरों को मिली जगह
-इस बार 66 नए उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे
-सबसे अधिक RJD के 30 उम्मीदवार पहली बार विधायक बने
-BJP ने इस बार 25% युवा कार्यकर्ताओं को टिकट दिया
-इसमें से 15 BJP प्रत्याशियों ने जीत का झंडा बुलंद किया
-भाकपा माले- 8, हम- 4 और कांग्रेस के 3 नए चेहरे जीते
-JDU के 5 नए उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें, महागठबंधन को 110 सीटें, एलजेपी को 1 सीट मिली है, जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें गई हैं.