देश में विकराल होते कोरोना (Corona) संकट के बीच सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने कोरोना की दवा 2-DG का पहला बैच लॉन्च किया.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 2-DG दवा को एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया को सौंपा. हर्षवर्धन ने इस दौरान कहा कि आज सुखद अनुभूति का दिन रहा क्योंकि DRDO की मदद से तैयार इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता घटेगी.
INMAS के वैज्ञानिक डॉ. सुधीर चंदना के मुताबिक सैशे के रूप में उपलब्ध इस दवा को पानी में घोलकर पिया जा सकेगा और दिन में इसे कम से कम दो बार पीना होगा. चंदना ने कहा कि कोरोना मरीज को पूरी तरह ठीक होने के लिए इस दवा का पांच से सात दिन सेवन करना होगा.
यह भी पढ़ें | कोरोना के इंडियन और ब्रिटिश स्ट्रेन के खिलाफ भी प्रभावी है Covaxin: भारत बायोटेक