यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं के ठिकानों पर इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी से सियासी हलचल तेज है. शनिवार को सपा के 4 बड़े नेताओं समेत कईयों के घर पड़े रेड के बाद लखनऊ में अखिलेश के एक और करीबी अरबपति कारोबारी राहुल भसीन के घर भी IT टीम ने छापा मारा.
उनके लखनऊ स्थित आवास पर आईटी की टीम का सर्च अभियान जारी है. भसीन का कपड़ों का बड़ा कारोबार है और उन्हें अखिलेश के नौरत्नों में से एक माने जाता है.
वहीं खबर है कि लखनऊ में जैनेंद्र यादव के घर से इनकम टैक्स की बाहर निकल गई है. यहां से टीम ने हार्ड डिस्क, बैंक डिटेल्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें: स्वर्ण मंदिर के बाद पंजाब के कपूरथाला से आया बेअदबी का मामला....जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल
बता दें कि आयकर टीम ने शनिवार को सबसे पहले मऊ में राजीव राय के सहादतपुरा स्थित कैंप कार्यालय में छापा मारा. राजीव पर सपा सरकार में पावर कारपोरेशन के भूमिगत केबल बिछाने के काम में भ्रष्टाचार के आरोप हैं. फिर आगरा के मनोज यादव, लखनऊ में जैनेंद्र यादव और गजेन्द्र सिंह समेत अन्य नेताओ और अखिलेश के कुछ करीबियों के घर छापा पड़ा.
जिससे नाराज सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा देखते जाइए अभी कौन-कौन लोग दिल्ली से भेजे जाते हैं लेकिन इन कार्रवाइयों से साइकिल की रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी. वहीं गुस्साए सपा कार्यकर्ताओं ने भी रेड पड़ने वाले पार्टी नेताओं के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.