रवीना टंडन (Raveena Tandon) स्टारर वेब सीरीज 'अरण्यक' (Aranyak) में एक पौराणिक कथा से लेकर पहाड़ों में हत्या के मामले तक सब कुछ है. ये सीरीज रहस्य और रोमांच से भरी है. वहीं यह शो अब नेटफ्लिक्स (Netflix) के भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो के चार्ट में सबसे ऊपर है.
विनय वैकुल के निर्देशन में बनी 'सिरोना' नाम के एक पहाड़ी शहर पर बनी है. यह शो झूठ और छल की एक भूलभुलैया को उजागर करता है जिसकी वजह से एक युवा लड़की का बलात्कार और हत्या हुई.
वहीं फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि क्या 'सिरोना' वाकई में मौजूद है. निर्माताओं का कहना है कि इस सीरीज को बड़े पैमाने पर हिमाचल प्रदेश की कई जगहों पर शूट किया गया है. इस वेब सीरीज में दिखाए गए रहस्य, घटनाएं और शहर सिरोना सब काल्पनिक है.सिरोना को हिमालय के पहाड़ों की तलहटी में कई शहरों में बनाया गया है. सीरीज में एक राक्षक का मिथक दिखाया गया है जो आधा मानव और आधा तेंदुआ है और इसी के आसपास कहानी बुनी गई है.
'अरण्यक' की कहानी कस्तूरी डोगरा यानी रवीना टंडन के इर्द गिर्द दिखाई गई है. जो सिरोना कस्बे की थाना इंचार्ज है. कस्तूरी अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए छुट्टी लेती है लेकिन इस कस्बे में एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं और ज्यादातर हत्याएं लड़कियों की हो रही हैं. कस्तूरी तय करती है कि वह यह गुत्थी सुलझाएगी.
जहां प्रशंसक कई वास्तविक मामलों से इसकी तुलना कर रहे हैं, वहीं 'अरण्यक' के निर्माताओं ने साफ कहा है कि यह शो किसी भी सच्ची घटना पर आधारित नहीं है. शो की कहानी और इसी पटकथा एक काल्पनिक हत्या के मामले के इर्द-गिर्द बुनी गई है.मेकर्स का कहना है कि किसी सच्चे क्राइम शो से इसकी तुलना करना ठीक नहीं है.
अगर आपने इस शो को अभी तक नहीं देखा है तो हम कोई स्पॉइलर नहीं देंगे, लेकिन हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि इस सीरीज में फ्रेशनेस है और थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शक इसे पसंद करेंगे. 'अरण्यक' अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है.
ये भी देखें: Aryan Khan: हाई कोर्ट से आर्यन को मिली राहत, अब हर हफ्ते NCB दफ्तर में नहीं लगानी होगी हाजिरी