PM मोदी और CM योगी की तारीफ कर सुर्खियों में आईं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने अब अपने सुर बदल लिए हैं. रविवार को अमेठी के तिलोई विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आईं अपर्णा ने कहा कि सपा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समाजवाद का दूसरा नाम हैं.
केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को जो वापस लिया है उसका श्रेय भी अखिलेश को दिया जाना चाहिए. नेताजी की बहू ने आगे कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए वो सपा को मजबूत करने निकली हैं क्योंकि प्रदेश की जनता बीजेपी से ऊब चुकी है.
ये भी पढ़ें । Modi's praise: PM मोदी के मुरीद हुए पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा, बोले- उनसे हुई मुलाकात ने बदली धारणा
उन्होंने कहा कि सपा सरकार के सत्ता में आते ही तिलोई विधानसभा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. अमेठी से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को घेरते हुए अपर्णा ने कहा कि अमेठी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की गई लेकिन विकास कहीं नजर नहीं आ रहा.
बकौल अपर्णा मुलायम यादव जी (Mulayam singh yadav) ने महिलाओं के लिए शौचालय बनवाए, महिलाओं को सबसे पहले रसोई गैस देने का काम किया लेकिन इसके लाभार्थियों के साथ कभी फोटो नहीं खिंचवाई.