Ranbir kapoor and Alia Bhatt on Diwali: दिवाली के मौके पर बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीरों ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. दिवाली पर आलिया ने पहली बार अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. फोटो में एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार साफ नजर आ रहा है. इसमें आलिया ब्लू कलर के लहंगे के साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने नजर आ रही हैं जबकि रणबीर डार्क ब्लू कु्र्ता पहने हुए दिख रहे हैं.
दोनों को 'नॉर्थ बॉम्बे सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति' के पंडाल में काली पूजा के मौके पर स्पॉट किया गया. रणबीर और आलिया दोनों ही मां काली का आशीर्वाद लेने पहुंचे. दोनों ही अपने बेहद करीबी दोस्त और जाने-माने फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ मां काली के दर्शन करने आए थे.
बता दें कि पिछले 3 साल से रिलेशन में रहे रणबीर और आलिया की शादी को लेकर अटकलें तेज हैं और कहा जा रहा है कि इस साल दिसंबर में दोनों शादी करने जा रहे हैं, मगर अभी तक दोनों की तरफ से किसी ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
ये भी देखें : Drive in Theatre: मुंबई में खुल रहा है देश का पहला ड्राइव इन थिएटर, गाड़ी में बैठकर लें मूवी का मजा