Jio drive-in theatre: भारत का पहला ड्राइव इन थिएटर मुंबई में खुल रहा है. रिलायंस का ये रूफटॉप ओपन एयर थिएटर 'जियो ड्राइव इन' के नाम से जाना जाएगा. इसे PVR मैनेज करेगा. इस थिएटर में लोग अपनी कार की प्राइवेसी में ही बैठकर मूवी का मजा ले सकेंगे. Jio ड्राइव-इन थिएटर की पहली फिल्म होगी अक्षय और कैटरीना की सूर्यवंशी (Sooryavanshi).
जियो वर्ल्ड ड्राइव में मौजूद इस जियो ड्राइव-इन थिएटर में अगर आपको मूली देखनी है तो इसके लिए कम से कम 1200 रुपए खर्चने पड़ेंगे. एक कार में अधिकतम 4 लोग ही बैठ सकेंगे. यहां कुल 290 कारों की क्षमता है. ड्राइव इन थिएटर में अमूमन काफी बड़ी स्क्रीन होती है, इसलिए यहां भी जो स्क्रीन है वो पूरे शहर की सबसे बड़ी है. वीआईपी मेहमानों के लिए यहां अलग से एंट्री का भी इंतजाम है. जियो वर्ल्ड ड्राइव मुंबई के सबसे खास लोकेशन बांद्रा कुर्ला में 17.5 एकड़ के इलाके में फैला है. लेकिन याद रखिए, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यहां सिर्फ उन्हें ही एंट्री मिलेगी जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हों.
ड्राइव इन थिएटर की शुरुआत यूं तो 1915 में ही हुई थी लेकिन 1950-60 के दशक में ये काफी पॉपुलर हुआ था जब कारें काफी तेजी से दुनियाभर में बिकी थीं. अब एक बार फिर ये कल्चर तेजी से बढ़ाा है, कोरोना काल में आप अपनी कार की प्राइवेसी में बैठकर मूवी का मजा ले सकेंगे.
ये भी देखें : Anushka Sharma ने पति Virat के बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट, शेयर की दोनों की रोमांटिक फोटो