गृह मंत्री अमित शाह 'जैम (JAM) वाले बयान पर यूपी (UP) के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के JAM का मतलब है, J से झूठ, A से अहंकार और M का मतलब है महंगाई. इसका जवाब भाजपा नहीं दे सकती.
उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपने जैम का जवाब देना है कि झूठ, अहंकार और महंगाई खत्म करेगी या नहीं.
ये भी पढ़ें: ED और CBI चीफ का कार्यकाल 5 साल के लिए बढ़ सकेगा, मोदी सरकार लाई अध्यादेश