बंगाल के बाद अब त्रिपुरा में TMC और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप ( BJP-TMC clash in Tripura) का दौर शुरू हो गया है. पिछले दिनों त्रिपुरा दौरे पर गए TMC नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के काफिले पर हमले के लिए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अमित शाह (Amit Shah) को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर ही यह हमला हुआ था, क्योंकि त्रिपुरा के सीएम की इतनी हिम्मत नहीं कि वो ऐसे हमले करवाएं.
त्रिपुरा में हुई इस घटना में घायल हुए TMC कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान सोमवार को ममता ने ये बातें कहीं. उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि त्रिपुरा, असम और यूपी समेत जहां भी बीजेपी सत्ता में है वहां अराजकता है. उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े TMC कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं लेकिन पुलिस-प्रशासन मौन है.
यही नहीं TMC ने तो ये भी आरोप लगाया है कि बीजेपी अभिषेक बनर्जी की हत्या करवाना चाहती है. दरअसल, त्रिपुरा में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले दिनों यहां TMC के लिए सर्वे करने गई प्रशांत किशोर की IPAC के कर्मियों को भी नजरबंद कर दिया गया था. जिसके बाद खूब हो हल्ला मचा और TMC नेता अभिषेक बनर्जी भी यहां दौरे पर पहुंचे, इसी दौरान अगरतला में अभिषेक के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला किया, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसी हमले के लिए टीएमसी ने बीजेपी और अमित शाह पर निशाना साधा है.