बिहार में बढ़ते अपराध को काबू करने के लिए बीजेपी विधायक का एक फार्मूला इन दिनों राजनीति के केंद्र में है. बीजेपी विधायक पवन जायसवाल का सुझाव है कि अपराध नियंत्रित करने के लिए बिहार में भी यूपी की तर्ज पर अपराधी की गाड़ी पलटा देनी चाहिए. हालांकि उनका ये सुझाव विपक्ष के साथ साथ उनकी अपनी सहयोगी JDU के भी गले नहीं उतर रहा है. JDU नेता और बिहार सरकार में सीनियर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार गाड़ी पलटने में विश्वास नहीं करती और गाड़ी पलटाना समस्या का समाधान नहीं है. वहीं मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर ने कहा कि यूपी में एनकाउंटर के नाम पर निर्दोषों की हत्या हो रही है और ऐसा बिहार में नहीं होने देंगे. कुछ ऐसा ही बयान कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने दिया और कहा कि यूपी की तर्ज पर बिहार को नहीं चलना चाहिए. बिहार में बीते कुछ दिनों से बड़े स्तर पर रोजाना हत्या और लूट पाट की वारदातें सामने आ रही हैं और कई मामलों में पुलिस खाली हाथ है.