शादी (Marriage) में कुछ नया करने का क्रेज आजकल हर तरफ देखने को मिल जाता है. ऐसा ही कुछ नजारा पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के हुंजा घाटी में देखने को मिला. जहां एक पाकिस्तानी कपल ने अलग ही अंदाज में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि दोनों किसी आलीशान गाड़ी या पारंपरिक वाहन पर नहीं बल्कि एक जेसीबी पर जा रहे हैं. इस खास मौके के लिए जेसीबी को भी पूरी तरह से सजाई गई है और उसपर लाइटें तक लगी हैं. दूल्हा और दुल्हन जेसीबी के आगे खड़े हैं, और सड़क किनारे मौजूद लोग उन्हें देख रहे हैं. वहीं इनके आसपास बाराती भी नाचते-गाते चल रहे है,
हालांकि थोड़ी दूर पर जाकर जेसीबी रुकती है और दोनों नीचे उतर जाते हैं. उसके बाद उनकी स्वागत में जोरदार आतिशबाजी शुरू हो जाती है. इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर पाकिस्तानी पत्रकार Ghulam Abbas Shah ने शेयर किया है, जिसे लोगों काफी पसंद कर रहे हैं. और मजेदार कमेंट्स दे रहे हैं.