गुजरात के अडानी पोर्ट (Adami Port) पर ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद से देश में हल्ला मचा है. अब इसे लेकर आडानी ग्रुप (Adani Group) चौकन्ना हो गया है. अडानी पोर्ट ने एक अहम ट्रेड एडवाइजरी (Trade Advisory) जारी कर फैसला किया है कि, उसके पोर्ट पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान से इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट होने वाले कार्गो नही उतरेंगे.
इस एडवाइजरी में कहा गया है कि, इन तीन देशों से आने वाले कार्गो को 15 नवंबर से एपीएसईजेड पर नहीं उतारा जाएगा. यानी अडानी पोर्ट्स अपने सभी टर्मिनल पर 15 नवंबर से ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले कंटेनर को हैंडल नहीं करेगा.
बता दें कि, पिछले महीने करीब 21 हजार करोड़ की कीमत वाली लगभग 3000 किलो हेरोइन अडानी पोर्ट पर पकड़ी गई थी. जिसे लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को निशाने पर ले रखा है.