करीब 18 महीने बाद शुक्रवार को पूरे जम्मू कश्मीर में 4G मोबाइल इंटरनेट सर्विस बहाल कर दी गई है. जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 समाप्त करने से पहले ही केंद्र सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद कर दी थी. 370 पर रिएक्शन के मद्देनजर मोदी सरकार ने इतने महीने से जम्मू कश्मीर में हाई स्पीड इंटरनेट बंद रखा. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बाइडेन प्रशासन ने अपने बयान में कहा था कि- हमें लगता है कि किसी भी जानकारी को आम लोगों तक पहुंचाना, जिसका इंटरनेट भी एक हिस्सा है वो एक अच्छे लोकतंत्र का हिस्सा है.