Timeline of the Russo-Ukraine War: 24 फरवरी 2022 को सायरन की इस खौफनाक आवाज के साथ शुरू हुई यूक्रेनी नागरिकों की सुबह, अब तक अंधेरे में है. इसकी बड़ी वजह है रूस के राष्ट्रपति पुतिन की वो जिद जिसके सामने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की झुकने को तैयार नहीं थे... हालांकि इस युद्ध के तीस दिन गुजर गए हैं...इस बीच बीते एक महीने में हजारों जिंदगियां कुर्बान हो चुकी हैं... आइए एक नजर डालते हैं अब तक इस युद्ध के घटनाक्रम पर.....
24 फरवरी- रूस और यूक्रेन के बीच जंग की शुरूआत
रूस की ओर से किए गए हवाई हमले के साथ रूस यूक्रेन युद्ध की शुरूआत 24 फरवरी 2022 को हुई. इस दिन रूसी सेना ने यूक्रेन की सीमा में घुस कर बम के गोले दागे और मिसाइल से भी यूक्रेन पर हमला किया.
25 फ़रवरी- कई शहरों में धमाके
25 फ़रवरी को सुबह से ही यूक्रेन के कुछ शहरों से धमाकों की ख़बर सामने आने लगी थी. यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके और एक रूसी जेट को गिराने से युद्ध की गंभीरता पर भी मुहर लग गए.
26 फ़रवरी-UNSC में रूस हमले पर निंदा प्रस्ताव
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करने वाला प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ सका. रूस ने अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल करते हुए इसे रोक दिया. हालांकि यूएन की सुरक्षा परिषद में एंटोनियो गुटेरेस ने रूस से मनवता के आधार पर युद्ध रोकने की अपील की...लेकिन इसके बावजूद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध जारी रखा...सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ हुई वोटिंग में भारत ने वॉक आउट किया......
27 फ़रवरी- यूक्रेन को हथियार मुहैया करवाने की यूरोपीय संघ ने की घोषणा
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से यूरोपीय संघ ने यूक्रेन को लेकर ऐतिहासिक क़दम उठाए. यूरोपीय संघ ने घोषणा की कि वह यूक्रेन को जल्द ही हथियार मुहैया कराना चाहता है. इसी दिन यूक्रेन खारकीएव से रूसी सेना को बाहर खदेड़ने का दावा किया गया.
28 फ़रवरी-बेलारूस में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच हुई बातचीत
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के पांचवें दिन युद्ध में और तेज़ी देखी गई. एक तरफ बेलारूस में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत चल रही थी वहीं दूसरी तरफ दोनों देशों के बीच युद्ध भी चल रहा था.
1 मार्च - हवाई हमले का अलर्ट देने वाले सायरनों से खुली यूक्रेन के लोगों की आंख
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को छह दिन पूरे हो गए. छठे दिन यूक्रेन के लोगों की आंख हवाई हमले का अलर्ट देने वाले सायरनों से खुली और फिर तबाही के वो मंजर सामने आने लगे जिसे यूक्रेनवासी शायद कभी नहीं भूल पाएंगे.
2 मार्च- हमले के सातवें दिन यूक्रेन के आवासीय इलाकों में भारी बमबारी
यूक्रेन पर रूसी हमले के सातवें दिन यूक्रेन के आवासीय इलाकों में भारी बमबारी हुई. जिसकी तस्वीरें दुनिया ने देखी...ये युद्ध के चरम पर पहुंचने की निशानी थी.
3 मार्च-18 हजार भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ा, भारत सरकार की कोशिशों के बाद चला ऑपरेशन गंगा
युद्ध के दौरान युक्रेन में फंसे 18 हजार भारतीयों को भारत सरकार की कोशिशों के बाद यूक्रेन से ऑपरेशन गंगा चला कर निकाला गया.
4 मार्च- व्हाइट हाउस ने संपत्ति जब्त करने पर रूस को दी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यलय व्हाइट हाउस ने रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान राष्ट्रपति पुतिन की संपति को जब्त करने की चेतावनी जारी की.
5 मार्च- रूस हवाई हमले में यूक्रेन के दो सैनिकों की मौत, छह घायल
रूस के हवाई हमले में यूक्रेन के दो सैनिकों की मौत और छह सैनिकों के घायल होने की खबर आई.
6 मार्च-ब्रिटेन का दावा- रूस अपने सैनिकों को फिर से कर रहा इकट्ठा
ब्रिटेन ने दावा किया रूस अपने सैनिकों को फिर से इकट्ठा कर रहा है. इस दौरान जंग और तेज होने लगा.
7 मार्च- युद्ध के बीच 7 मार्च तक 15 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन को छोड़ा
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का आज 12वां दिन है. युद्ध के बीच अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन को छोड़कर जा चुके हैं.
8 मार्च- तुर्की की एयरलाइंस ने रूस जाने वाली फ्लाइट्स को किया सस्पेंड
तुर्की की एयरलाइंस ने रूस जाने वाली फ्लाइट्स को सस्पेंड किया और अगले आदेश तक इस स्थिति को बनाए रखने का ऐलान भी कर दिया.
9 मार्च- रूस का दावा- यूक्रेनी सेना को पहुंचाया बड़ा नुकसान
युद्ध के दौरान 9 मार्च को रूस ने दावा किया कि उसकी सेना ने यूक्रेनी सेना को बड़ा नुकसान पहुंचाया है.
10 मार्च- रूस समर्थक विद्रोहियों ने वोल्नोवाखा शहर पर कब्जा जमाया
रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने बताया कि डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के सैनिकों के समूह ने वोल्नोवाखा शहर पर कब्जा कर लिया.
11 मार्च- लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों से यूक्रेन के कई सैन्य अड्डों पर हमला
रूसी सेना ने 11 मार्च को लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों से यूक्रेन के कई सैन्य अड्डों पर हमला किया. इस हमले ने यूक्रेन के लुत्स्क और इवानो-फ्रैंकिव्स्क में मिलिट्री एयरफील्ड को नष्ट कर दिया.
12 मार्च - चीन ने फिर रूस-यूक्रेन के बीच मध्यस्थता की इच्छा जताई
रूस यूक्रेन के बीच जारी जंग में चीन ने दोनों देशों के साथ मध्यस्थता की इच्छा जताई. इससे पहले बेलारूस की ये कोशिश नाकाम हो चुकी थी.
13 मार्च- यूक्रेन में युद्ध के कारण करीब 25 लाख लोग हुए विस्थापित
रूसी हमले के बाद यूक्रेन में करीब 25 लाख लोगों के विस्थापित होने की खबर आई. ये वो लोग थे जो युद्ध के करण यूक्रेन छोड़ दूसरे देशों में चले गए.
14 मार्च- अमेरिका ने 13.6 अरब डॉलर के आपात पैकेज को मंजूरी दी
यूक्रेनी जनता के हालात को देखते हुए अमेरिका ने यूक्रेन को 13.6 अरब डॉलर के आपात पैकेज देने की मंजूरी दी.
15 मार्च- रूस के हमले के बाद यूक्रेन से 30 लाख से अधिक शरणार्थी भागे: UN
15 मार्च को UN का एक बयान सामने आया, जिसमें कहा गया कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन से 30 लाख से अधिक शरणार्थी भाग चुके हैं.
16 मार्च- रूस के सैनिकों ने खेर्सोन के थिएटर डायरेक्टर को किया अगवा
यूक्रेनी मंत्री ने दावा किया है कि रूस के सैनिकों ने खेर्सोन के थिएटर डायरेक्टर को अगवा कर लिया है.
17 मार्च- पुतिन ने रिजेक्ट किया रूसी सेंट्रल बैंक के गवर्नर का इस्तीफा
यूक्रेन के साथ युद्ध के मैदान में निकले रूस को एक झटका तब लगा जब रूसी सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने अपना इस्तीफा दिया. हालांकि पुतिन ने उनके इस इस्तीफे को रिजेक्ट कर दिया.
18 मार्च- कीव में 264 नागरिकों की मौत की पुष्टि
कीव के मेयर ने कहा- रूसी हमले की शुरुआत से अब तक कीव में कम से कम 264 नागरिक मारे गए.
19 मार्च- रूसी सेना ने उड़ाया चेर्नीहीव पुल
रूसी सेना ने चेर्नीहीव पुल उड़ा दिया. इस पुल का उपयोग चेर्नीहीव में फंसे नागरिकों को वहां से निकालने के लिए और मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए किया जा रहा था.
20 मार्च - कीव सहित यूक्रेन में जंग को कवर कर रहे 5 पत्रकारों की मौत
जंग में 5 पत्रकारों की मौत हो गई है. ये सभी पत्रकार रूस-यूक्रेन के बीच जंग की खबरों को अपनी संस्थान तक पहुंचाने का काम कर रहे थे.
21 मार्च- यूक्रेन फोर्सेस ने रूस को पीछे धकेला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन फोर्सेस ने राजधनी कीव के पूर्वी इलाके में रूसी सेना को पीछे धकेल दिया है.
22 मार्च- ह्यूमन कॉरिडोर के जरिए मारियुपोल से 4,554 लोगों को निकाला
यूक्रेन की उप-प्रधानमंत्री ने बताया कि बुधवार को ह्यूमन कॉरिडोर के जरिए मारियुपोल से 4,554 लोगों को निकाला गया.
23 मार्च - यूक्रेन ने एक रूसी शिप- ओर्स्क को किया तबाह
रूस और यूक्रेन के बीच जंग के 29वें दिन यूक्रेन ने एक रूसी शिप- ओर्स्क को तबाह कर दिया. यह शिप मारियुपोल में मौजूद रूसी सैनिकों को हथियार पहुंचा रही थी.
24 मार्च- जेलेंस्की ने पहली बार अंग्रेजी में दुनिया से की अपील
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पहली बार अंग्रेजी में वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने दुनिया के लोगों से यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाने की अपील की. उधर, रूस ने दावा किया कि इज्यूम शहर पर हमारा कब्जा हो चुका है.