Sep 02, 2022 10:53 IST
Bihar Rain Live Updates : बिहार के इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश
बिहार में अगले 48 में कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सहरसा, किशनगंज, सिवान, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में अगले 2 दिन तेज बारिश हो सकती है।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Gurugram Weather Forecast Live :गुरुग्राम का मौसम का पूर्वानुमान
बारिश से गुरुग्राम का मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। रविवार को गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस था जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा। गुरुग्राम में 11 और 12 अक्टूबर को भी बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकताी है। कुछ दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Delhi Rainfall Update Live : 11 और 12 को भी हो सकती है दिल्ली में बारिश
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के तापमान में कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार यानी 10 अक्टूबर की सुबह न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, 11 और 12 अक्टूबर को दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा। 13 अक्टूबर को बारिश रुकने के पूर्वानुमान है।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Weather Forecast Live : दिल्ली के लाहौरी गेट में इमारत ढहने से बच्ची की मौत
दिल्ली में बारिश का कहर जारी है। दिल्ली के लाहौरी गेट के फराशखाना इलाके में एक पुराना दो मंजिला जर्जर मकान ढह गया। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Up Weather Update Live : यूपी के 52 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट,कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ,बाराबंकी ,रायबरेली ,अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या,अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर,बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर के लिए येलो अलर्ट जारी।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Up Weather Update Live : यूपी के इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सोमवार यानी 10 अक्टूबर के लिए यूपी के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है जिसमें बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली ,पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और झांसी जैसे जिले शामिल है।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Andhra Pradesh Forecast Live Update : जानें अमरावती शहर का हाल
मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के अमरावती शहर को लेकर कहा कि अगले 5 दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों के लिए, आईएमडी ने रायलसीमा क्षेत्र के साथ-साथ एनसीएपी और यनम, एससीएपी और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और भारी बारिश के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की भविष्यवाणी की है।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Weather Forecast Live updates : जानिए क्यों हो रही है दिल्ली में बारिश
मौसम विभगा के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में हो रही बारिश मानसून की बारिश नहीं है। मानसून सामान्य 653.6 मिमी के मुकाबले इस साल 516.9 मिमी बारिश दर्ज कराने के बाद 29 सितंबर को दिल्ली से लौट गया था। अब जो देश की राजधानी में बारिश हो रही है उसका कारण एक पश्चिमी विक्षोभ माना जा रहा है, जो कम हवा के दबाव के कारण बनता है।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Weather Forecast Live updates : इन राज्यों में बारिश होने के आसार
मौसम विभाग ने संभावाना जताई है कि सोमवार को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, अरुणांचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु में तेज बारिश हो सकती है।
Sep 02, 2022 10:53 IST
UP Weather News in Hindi : यूपी में बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विभाग ने यूपी के 45 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आगरा और बुलंदशहर में दो दिनों तक स्कूलों को बंद रहेंगे। इसके अलावा मुरादाबाद, औरैया और गाजियाबाद में जिलाधिकारियों ने सोमवार को 12वीं तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जबकि शामली आठ तक के सभी स्कूलों को आज बंद रखा जाएगा।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Delhi Weather Update News : 22 डिग्री तक पहुंचा तापमान
पिछले दो दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर जारी है। अक्टूबर में हो रही लगतार बारिश से राजधानी का मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया है। बारिश के चलते दिल्ली का तापमान गिरकर 22 डिग्री तक पहुंच गया है।