दिल्ली में सोमवार को 24 घंटे में कोरोना के 501 केस मिले हैं. इसी के साथ दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 7.72% तक पहुंच गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 6492 टेस्ट किए गए थे.रविवार को 517 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lt Gen Manoj Pande) देश के नए सेना प्रमुख होंगे. केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है. रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा, 'सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को अगले सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है.
दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के संबंध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के खिलाफ कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करते हुए विहिप के सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आज एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया था कि हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में निकाली गई शोभायात्रा के लिए पुलिस से इजाजत नहीं ली गई थी.
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आज कुल 7 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया. दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हिंसा हुई थी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को राजधानी लखनऊ और एनसीआर के छह जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. दरअसल कोविड के मामलों में वृद्धि का असर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अंतर्गत आने वाले जिलों पर पड़ा है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में फिर एक बार पथराव की खबर है. जानकारी के मुताबिक वहां गोली चलाने वाले आरोपी शख्स की पत्नी को जब पुलिस ने हिरासत में लेना चाहा तो पुलिस टीम पर वहां लोगों ने पथराव किया.
महाराष्ट्र में अब धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर लगाने से पहले राज्य सरकार से अनुमति लेना जरूरी होगा। महाराष्ट्र के गृहविभाग ने धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर के इस्तेमाल को लेकर कोर्ट के आदेशों को लागू करने का फैसला किया है। खास बात है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे लगातार राज्य सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की चेतावनी दे रहे थे।
भारत में कोरोनावायरस संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में देश में 2 हजार 183 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 214 मरीजों की मौत हुई. खास बात है कि एक दिन पहले ही देश में 1 हजार 150 नए मरीज मिले थे. इस लिहाज से एक दिन में मरीजों की संख्या में करीब 90 फीसदी का उछाल देखा गया है.
लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है. कोर्ट ने 1 हफ्ते में सरेंडर करने के लिए कहा है. दरअसल इलाहाबाद हाई कोर्ट की एकल पीठ ने 10 फरवरी को आशीष मिश्रा को जमानत दे दी थी. फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस फैसले पर भी सवाल उठाया. कोर्ट ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीड़ित पक्ष का ध्यान नहीं रखा, पीड़ित पक्ष की सुनी नहीं गई.
दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी के बीच अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. मामले में शीर्ष अदालत से स्वत: संज्ञान लेकर कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है. भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमना को लेटर लिख याचिका दायर की गई है. जिसमें दंगों की निष्पक्ष जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज की अध्यक्षता में, एक कमेटी गठित करने का अनुरोध किया गया है.
अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक से दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई है. खोस्त प्रांत में हेलीकॉप्टर से किए गए रॉकेट हमलों में 40 लोगों की मौत हो गई. इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं. अब तालिबान ने धमकी दी है कि पाकिस्तान ने दोबारा हमला किया तो नतीजा बहुत बुरा होगा.
समाजवादी पार्टी से नाराज बताए जा रहे आजम खान को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. पार्टी ने सीतापुर जेल में बंद आजम खान को चिट्ठी भेजी है.
हरिद्वार हेट स्पीच मामले में जमानत पर रिहा यति नरसिंहानंद ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक 'धार्मिक' सम्मेलन में अपनी जमानत की शर्तों का उल्लंघन करते हुए एक नफरती बयान दिया है. नरसिंहानंद ने भारत को इस्लामिक देश बनने से बचाने के लिए हिंदुओं से अधिक बच्चों को जन्म देने का आह्वान किया.
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. पूरी तरह सतर्कता बरतने के मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट एवं आगरा एक्सप्रेस वे के लखनऊ टोल प्लाजा पर टीमें लगाकर कोविड जांच कराने का आदेश जारी किया है. शनिवार को राज्य में कोरोना के 135 नये मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में कोरोना के मामलों के साथ संक्रमण दर लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली में रविवार को 586 नए मामले सामने आए। इस दौरान संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत रही. हालांकि बीते 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मुख्य साजिशकर्ता और कथित तौर पर फायरिंग करनेवाला भी शामिल है. इस मामले में दो नाबालिग को भी पकड़ा गया है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार की शाम दो समुदायों के बीच हुई झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था. शनिवार को ही मामले में FIR दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी
Janmashtami 2022: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कब है सरकारी छुट्टी, राज्यों ने की घोषणा
Shahnawaz Hussain: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन पर दर्ज होगा रेप का केस, दिल्ली HC का आदेश
UPPCL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी तलाश रहे यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस विभाग में निकली भर्ती
Bihar Politics: लालू यादव ने मजाक-मजाक में नीतीश से कह दी बहुत बड़ी बात
Delhi: IAS अधिकारी पर 50 लाख की घूस लेने का आरोप, LG ने की कार्रवाई की सिफारिश
UP News: बिटक्वाइन में किडनैपर्स ने ली फिरौती की रकम, Lucknow से सामने आया मामला
Indian Railway: पांच साल तक के बच्चे को भी लगेगा टिकट? रेल मंत्रालय ने दिया ये जवाब
क्या Pandit Nehru की बहन विजयलक्ष्मी को पता था कि सुभाष चंद्र बोस जिंदा हैं? | 18 August Jharokha
Domestic Violence: घरेलू हिंसा पर Madras HC की सख्त टिप्पणी, बोले-पति को किया जा सकता है घर से बाहर
Indian Railway: 3.5 किलोमीटर लंबी ट्रेन, 295 डिब्बे और 6 इंजन! रेलवे ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड