इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान सरकार द्वारा स्वास्थ्य के अधिकार विधेयक के विरोध में 27 मार्च को ब्लैक डे आयोजित करेगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दी जानकारी.
विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली स्वीटी बूरा ने कहा- इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने अपनी भूमिका बहुत अच्छे से निभाई है; आप देख सकते हैं कि कितने खेल आयोजन हो रहे हैं. हमारी प्राइज मनी भी बढ़ी है. किसी अन्य महासंघ ने बच्चों और मुक्केबाजों के लिए इतना काम नहीं किया है.
women's World Boxing Championships : भारत की स्वीटी बूरा ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 81 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में चीन की वांग लीना को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
जालंधर में AAP संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- पिछले दिनों हमने देखा है कि कुछ लोगों ने पंजाब में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. हम किसी भी हालत में पंजाब का माहौल खराब नहीं होने देंगे. हमें शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखनी है. केजरीवाल ने कहा- सख्त फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे. बिना एक भी गोली और बिना खून बहाए पूरे पंजाब में शांति कायम है और जो लोग शांति भंग करने की कोशिश कर रहे थे वे डर के मारे भाग रहे हैं.
कर्नाटक: दावणगेरे में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध. एक शख्स ने उनके काफिले की ओर भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.
तमिलनाडु: मदुरै के तिरुवथवुर में मछली पकड़ने के पारंपरिक त्योहार में हिस्सा लेने के लिए मेलूर के पास 5 गांवों के लोग सुबह कोलाप्पेरी टैंक में एकत्र हुए. जो मछलियां पकड़ी जाती हैं उन्हें पकाया जाता है और बेहतर फसल के लिए स्थानीय देवता को चढ़ाया जाता है.
Women Boxing Championship: महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में नीतू घंघास ने 48 किलोग्राम के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता, मंगोलियाई मुक्केबाज लुत्सेखान को 5-0 से हराया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'महाविजय उद्घोष' की जनसभा में कहा- मैं आज कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि जब मध्य प्रदेश की जनता ने आपको मौका दिया तो आपने क्या किया? कांग्रेस और कमलनाथ सिर्फ वादे करने को आतुर रहते हैं लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए कुछ नहीं करते.
राजस्थान सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% से बढ़ाकर 42% किया
छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के छोटे बरगम के वन क्षेत्र में आईटीबीपी और डीआरजी की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले. इलाके में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आईईडी बरामद किए जिन्हें बाद में मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया.
जैसलमेर जिले के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज (PFFR) में सालाना फील्ड फायरिंग करने वाली एक यूनिट के मिसाइल मिसफायर होने का मामला आज सामने आया. Msls का मलबा आसपास के खेतों में गिर गया. किसी भी कर्मचारी और संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. कर्नल अमिताभ शर्मा, पीआरओ डिफेंस-राजस्थान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड (POP) 28 मार्च को INS चिल्का में निर्धारित. इंडियन नेवी ने कहा- POP चिल्का में ट्रेनिंग ले रही 273 महिला अग्निवीरों सहित करीब 2600 अग्निवीरों के प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है.
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के बारी ब्राह्मणा में एक स्क्रैप फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. एसएसपी सांबा, बेनाम तोश ने बताया- स्क्रैप फैक्ट्री में मोर्टार शेल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, छह लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान राजौरी निवासी मोहन लाल के रूप में हुई है. मोर्टार के गोले बेअसर होने के बाद यहां लाए जाते हैं. इस घटना में कोई आतंकी एंगल नहीं है. उन्होंने कहा- घटना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. घायल यूपी, उत्तराखंड, बिष्णाग, रामगढ़, रामनगर और बाड़ी ब्राह्मणा के हैं.
विधानसभा में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- सावरकर केवल महाराष्ट्र में ही पूज्य नहीं हैं बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श हैं और राहुल गांधी ने उन्हें बदनाम किया है. राहुल गांधी की इस हरकत के लिए जितनी भी आलोचना की जाए कम होगी. आज भी उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगने वाला सावरकर नहीं हूं. वह सावरकर के बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें इसके लिए दंडित किया जाना चाहिए.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- राहुल गांधी को उस कानून के जरिए ही सदस्यता से वंचित किया गया है जिसे कांग्रेस ने ही बनाया था. लालू यादव और कई अन्य को भी अयोग्य घोषित किया गया है लेकिन तब ऐसा कुछ नहीं हुआ था. तब लोकतंत्र खतरे में नहीं था?
राहुल गांधी ने न केवल पीएम मोदी की आलोचना की है बल्कि पूरे ओबीसी समुदाय को बदनाम किया है. वह उसी लहजे में बोलते रहे हैं और मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर वह ऐसा करते रहे तो उनका सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा.
SSP बठिंडा गुलनीत खुराना ने कहा- यूके, यूएसए और कनाडा में बैठे कुछ लोग सोशल मीडिया पर यह झूठी खबर फैला रहे हैं कि अमृतपाल को प्रताड़ित किया जा रहा है. बठिंडा में, बीएसएफ की 2 कंपनियां, पुलिसकर्मियों और बहादुरगढ़ के 140 सुरक्षाकर्मियों की टुकड़ी तैनात है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के दावणगेरे में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा के लिए इकट्ठा हुए लोगों का अभिवादन किया. पीएम मोदी ने रैली में कहा- कर्नाटक ने लंबे समय से अवसरवादी और स्वार्थी सरकारों को देखा है जिसने राज्य को प्रभावित किया है. इसलिए राज्य के विकास के लिए बीजेपी की स्थिर सरकार की जरूरत है.
जम्मू और कश्मीर में लश्कर से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादी अबरार अहमद वानी और दानिश परवेज को बांदीपोरा के सुमलार इलाके में पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री और 02 चीनी ग्रेनेड बरामद किए. मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
दिल्ली: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव CBI दफ्तर से बाहर निकले. लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में तेजस्वी सवाल-जवाब के लिए CBI के समक्ष पेश हुए थे.
संसद से सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर बात की. OBC के अपमान पर बोले राहुल गांधी बोले कि OBC के बहाने मुद्दे से भटका रही है बीजेपी, मैंने हमेश कहा है कि सब एक हैं, समान हैं. उन्होंने कहा कि अयोग्य घोषित कर वो मुझे चुप नहीं करा सकते, मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा अडानी से रिश्ते पर मुझे जवाब चाहिए.
लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को CBI ने तलब किया है. शनिवार को CBI ऑफिस जाने से पहले तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झुकना आसान है लड़ना मुश्किल लेकिन हमने लड़ने का फैसला लिया है और हम जीतेंगे.
राजस्थान के पोखरण रेंज में सेना की एक इकाई के फील्ड फायरिंग अभ्यास के दौरान मिसाइल मिसफायर हो गई. अधिकारियों के अनुसार, मिसाइल में उड़ान के दौरान विस्फोट हो गया, लेकिन मलबा आसपास के खेतों में गिर गया. मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.
लोकसभा सांसद की सदस्यता रद्द होने के बाद आज राहुल गांधी दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से बुलाई गई बैठक में राहुल गांधी शामिल नहीं हुए थे. प्रियंका और सोनिया गांधी समेत लगभग 100 लोग इस बैठक में मौजूद थे.
पीएम मोदी शनिवार को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. यहां वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, मेट्रो लाइन समेत कई विकास योजना का उद्घाटन करेंगे. साथ ही दावणगेरे में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की जगह-जगह तलाश जारी है. खबरों के मुताबिक, अब इनपुट्स मिले है कि अमृतपाल साधु के भेष में भागता फिर रहा है और दिल्ली में मौजूद है. जिसके बाद दिल्ली पहुंची पंजाब पुलिस की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ पूरे एरिया में छानबीन की. साथ ही करीब दर्जन भर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया. सभी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है.
Rajasthan Politics: मुस्कुराते नजर आए गहलोत और पायलट! बैठक के बाद कांग्रेस का बयान- साथ में लड़ेंगे चुनाव
Jammu-Kashmir News: श्रीनगर के डल झील में फंसे लोगों को पुलिस ने बचाया, देखें रेस्कयू ऑपरेशन का VIDEO
Manipur Violence: अमित शाह के दौरे से पहले सेना ने 25 बदमाशों को पकड़ा, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
Kerala News: भरपूर मटन नहीं मिलने पर कैदी ने जेल में कर दिया हंगामा, जेलर के साथ हाथापाई
Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम, इन राज्यों में अगले 4 दिन होगी झमाझम बारिश
RJD On Sengol : 'सेंगोल' पर फिर चर्चा में है RJD! अमरीश पुरी की तस्वीर की आड़ में किसपर किया तंज?
Mysore Road Accident: मैसूर के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत
Delhi Murder Case: प्रेमी ने ली 16 साल की साक्षी की जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा...
Delhi crime News: शाहाबाद मर्डर केस पर माता-पिता का बयान आया सामने, बोले- अभी तक बेटी को नहीं देखा
75 Rupees coin: PM मोदी ने लॉन्च किया ₹75 का सिक्का, जानिए कहां और कैसे मिलेगा?