Sep 02, 2022 10:53 IST
प्रधानमंत्री बनने के काबिल हैं राहुल गांधी: संजय राउत
शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं. राउत ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के बिना कोई भी तीसरा मोर्चा सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा का मकसद घृणा और डर को दूर करना है और उनका उद्देश्य अपनी पार्टी के बैनर तले विरोधी दलों को एकजुट करना नहीं है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं: राउत
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं और देश की सबसे पुरानी पार्टी के बिना कोई भी तीसरा मोर्चा सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा का मकसद घृणा और डर को दूर करना है और उनका उद्देश्य अपनी पार्टी के बैनर तले विरोधी दलों को एकजुट करना नहीं है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पश्चिम बंगाल में पेड़ से टकराई बस, 23 यात्री घायल
पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में तेज रफ्तार एक बस के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार 23 यात्री घायल हो गए। हादसे के समय बस में लगभग 35 यात्री सवार थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना पूर्वाह्न लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर जम्बोनी पुलिस थाने के अंतर्गत तुलसीबोनी में हुई. उन्होंने बताया, ‘‘हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं. सभी को चिल्कीगढ़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां 12 घायलों को झारग्राम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया क्योंकि उनकी हालत गंभीर है.’’
Sep 02, 2022 10:53 IST
नेपाल: तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी
मौनी अमावस्या के अवसर पर नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान कर वापस भारत अपने घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस शनिवार की सुबह नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र महेशपुर में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बस पलटने से उसमें सवार 45 लोग घायल हुए हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
खेल मंत्रालय को कुश्ती संघ का जवाब
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद WFI ने खेल मंत्रालय को जवाब भेज दिया है और आरोपों को बड़ी साजिश बताया है. भारतीय कुश्ती महासंघ ने अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ गलत व्यवहार और यौन उत्पीड़न के आरोपों को झूठ बताया है. इसके साथ ही WFI ने पहलवानों को लेकर सवाल उठाए और महासंघ के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंटों के बारे में जानकारी शेयर की है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
हरिद्वार में सात मस्जिदों पर लगा जुर्माना
उत्तराखंड के हरिद्वार प्रशासन ने 7 मस्जिदों पर ध्वनि प्रदूषण को लेकर जुर्माना लगाया है. प्रशासन ने कहा कि तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
'नोरा चाहती थी मैं जैकलीन को छोड़ दूं...'
जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी नई चिट्ठी में कहा है कि मैं और जैकलीन फर्नांडीज दोनों गंभीर रिश्ते में थे. लेकिन, इस रिश्ते से नोरा फतेही जलती थी. हमेशा जैकलीन के खिलाफ मेरा ब्रेनवॉश कर रही थी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर दंगे के आरोप तय
दक्षिण दिल्ली में बुलडोजर कार्रवाई का हिंसक विरोध करते हुए इलाके में दंगा फसाद और पथराव करने के मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान समेत 24 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय किये हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
LAC पर चीन से टकराव के बीच पूर्वोत्तर में अभ्यास करेगी वायुसेना
चीन की घुसपैठ को रोकने के लिए भारतीय वायुसेना पूर्वोत्तर (North East) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास 'अभ्यास प्रलय' (IAF to hold Exercise Pralay) करने जा रही है. इस Exercise में सभी प्रमुख हवाई अड्डों को शामिल किया जाएगा. ये बड़ा अभ्यास ऐसे वक्त में हो रहा है जब भारतीय वायु सेना ने इस क्षेत्र में एस-400 वायु रक्षा स्क्वाड्रन को तैनात कर सक्रिय कर दिया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कांग्रेस ने 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान का लोगो जारी किया
राजधानी दिल्ली में कांग्रेस ने 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' का लोगो जारी किया है. पार्टी का कहना है कि यह अभियान भारत जोड़ो अभियान का दूसरा चरण है. लोगो जारी करने के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि पर राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो अभियान' में विचारधारा के आधार पर मुद्दे उठाए, उसका चुनाव से लेना-देना नहीं था. लेकिन हाथ से हाथ जोड़ो अभियान सौ फीसदी राजनीतिक है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
भारतीय कुश्ती संघ ने खेल मंत्रालय को भेजी जवाब की कॉपी
भारतीय कुश्ती संघ ने खेल मंत्रालय को अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर जवाब की कॉपी भेज दी है. इससे पहले शुक्रवार को देर रात हुई मैराथन मीटिंग के बाद खिलाड़ियों ने अपना धरना खत्म करने का फैसला किया. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है. समिति के सदस्यों में मैरी कॉम, योगेश्वर दत्त, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, सहदेव यादव और दो वकील भी शामिल हैं. जांच होने तक बृजभूषण शरण सिंह अपने पद पर कार्य नहीं कर सकेंगे
Sep 02, 2022 10:53 IST
कनाट प्लेस के होटल में लगी आग, मौके पर पहुंचे फायरकर्मी
दिल्ली के कनॉट प्लेस के सनसिटी होटल(suncity hotel) में आग लग गई है. आग लगने की वजह से मौके पर अफरातफरी का माहौल है. सूचना मिलने पर दमकल की 6 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं. आसपास के इलाके में धुआं फैल गया है. ये आग कैसे लगी? अभी इसकी जानकारी नहीं है.