Sep 02, 2022 10:53 IST
मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को मिली धमकी
मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को जान से मारने की धमकी मिली है. महाराष्ट्र के नागपुर पुलिस कंट्रोल में एक अनजान शख्स ने फोन कर ये धमकी दी है. ABP न्यूज के मुताबिक कॉलर ने ये भी दावा किया कि मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया में धमाका होगा.
इसके अलावा कॉलर ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को भी उड़ाने की धमकी दी. कॉल आने के बाद नागपुर पुलिस ने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी है. तो वहीं, मुंबई पुलिस कॉलर का पता लगाने की कोशिशों में लगी हुई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
केजरीवाल कैबिनेट का अभी नहीं होगा विस्तार
मंगलवार को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा भी दे दिया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. NDTV की खबर के मुताबिक मनीष सिसोदिया के विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिए जाएंगे. दिल्ली में अभी कोई नया मंत्री नहीं बनेगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया है. CM अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. मनीष सिसोदिया को CBI ने 26 फरवरी को एक्साइज पॉलिसी में हेरफेर मामले में गिरफ्तार किया था जबकि सत्येंद्र जैन को बीते साल मई महीने में ED ने अरेस्ट किया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
देश के आर्थिक विकास की रफ्तार पड़ी धीमी
वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही अक्टूबर से दिसंबर के दौरान देश की अर्थव्यवस्था ने 4.4 फीसदी के दर से विकास किया है. जबकि बीते वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में जीडीपी 5.4 फीसदी रहा था. तीसरी तिमाही के लिए घोषित जीडीपी का आंकड़ा मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले कम है. दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 6.3 फीसदी के दर से विकास किया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
सुप्रीम कोर्ट से सिसोदिया को राहत नहीं
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका खारिज कर दी है और उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा है. इस दौरान सीजेआई ने सख्त रुख अपनाते हुए पूछा कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आ गए. कोर्ट ने कहा कि सीधे सुप्रीम कोर्ट आना अच्छी और स्वस्थ परंपरा नहीं है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
MP News: मोबाइल फोन की बैटरी फटने से शख्स की मौत
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कथित तौर मोबाइल फोन की बैटरी में विस्फोट होने से 68 साल के एक शख्स की मौत हो गई. फोरेंसिक एक्सपर्ट इसकी जांच कर रहे हैं. मृतक की पहचान दयाराम बरोड़ के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त के साथ कहीं जाने वाला था. जब बड़ोद ने फोन नहीं उठाया तो दोस्त उसके घर गया और उसे मृत हालत में पाया. पुलिस के मुताबिक शव के पास मोबाइल फोन के टुकड़े भी मिले हैं. घर में कोई अन्य विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Bihar Budget 2023: 10 लाख युवाओं को नौकरी, पूरी होगी जातीय जनगणना
बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 261885.4 लाख करोड़ रुपये का बजट विधानसभा में पेश किया. वित्त मंत्री ने बताया कि हमारा लक्ष्य 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का है. चौधरी ने बताया कि जातिगत जनगणना को लेकर अक्सर ही भ्रम की स्थिति बनी रहती है. हमारा लक्ष्य है कि 2023 तक जातीय जनगणना को पूरा किया जाए और सभी को उचित भागीदारी दिलाई जाए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
नोएडा: झुलसने दो लोगों में से एक की मौत
गौतम बुद्ध नगर जिले के दादरी में सोमवार शाम को एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा के दौरान पटाखे ले जा रहे ई-रिक्शा में आग लगने से विस्फोट हो गया. इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए, लेकिन मंगलवार को दिल्ली के पंत अस्पताल में एक शख्स की मौत हो गई. हादसे का सीसीटीवी वीडियो के सामने आया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट सस्पेंड
पंजाब: डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट पर गिरी गोइंदवाल साहिब जेल में हुई गैंगवार की गाज, सस्पेंड
Sep 02, 2022 10:53 IST
अखिलेश यादव का बयान
सदाकत के साथ फोटो पर बोले अखिलेश- ये सोशल मीडिया का दौर, किसी के साथ भी हो सकती है तस्वीर