Sep 02, 2022 10:53 IST
HAL के नाम पर भड़काने की ‘साजिश’ रची गई: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के नाम पर उनकी सरकार के खिलाफ आरोप लगाए गए और लोगों को भड़काने की साजिश रची गई. कर्नाटक में HAL की फैक्ट्री का उद्घाटन करने के बाद PM मोदी ने कहा कि आज एचएएल की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री एक गवाही के रूप में खड़ी है, जिसने एचएएल के बारे में फैलाए गए झूठ और गलत सूचना का पर्दाफाश किया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
UP रोडवेज बसों के किराये में भारी इजाफा
उत्तर प्रदेश में सोमवार से रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया गया. बसों के किराये में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया गया है. नई दरें सोमवार यानी 6 फरवरी से लागू हैं. किराया बढ़ाने का फैसला राज्य परिवहन प्राधिकरण ने लिया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
स्मृति ईरानी बोलीं- शाहरुख ने रखा मेरी बेटी का नाम
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया. TV Today के साथ बातचीत में BJP नेता ने कहा कि लोगों को शायद ये नहीं पता है कि मेरी बड़ी बेटी का नाम शाहरुख खान ने रखा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरे पति और शाहरुख खान के बीच 30 साल पुरानी दोस्ती है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
रूसी फ्लाइट में टेकऑफ के दौरान लगी आग
थाइलैंड के फुकेत से मॉस्को जा रही रूस की अज़ूर एयर फ्लाइट के इंजन और टायर में टेकऑफ के दौरान आग लग गई. जिसके बाद आनन फानन में टेकऑफ को रद्द कर दिया गया. इस बोइंग 767-300 ईआर विमान में 300 से अधिक यात्री और क्रू मेंबर्स के 12 सदस्य सवार थे. हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Karnataka Police: भरे बाजार में सिरफिरे ने लहराई चाकू
कर्नाटक के कुलबुर्गी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यहां भरे बाजार में पुलिस ने एक शख्स के पैरों पर गोली चला दी. दरअसल यहां एक सिरफिरे ने भीड़भाड़ वाले बाजार में आतंक मचाना शुरू कर दिया. हाथ में चाकू लेकर वो लोगों को डरा रहा था. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उस शख्स को चाक़ू फेक कर सरेंडर करने को कहा, जब शख्स नहीं माना तो पुलिस ने उसके पैरो पर लगातार दो गोली चला दी. इस पूरी घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
वर्ष 2017 में भाजपा से गठबंधन पर हमें नुकसान हुआ: नीतीश
BJP पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी को एक बार किसी ने नुकसान किया जिसके साथ हम वर्ष 2017 में दोबारा साथ आए थे. लेकिन वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद जब हम लोगों ने कहा कि हमारे लोगों को तीन-चार सीट मंत्रिमंडल में दीजिएगा, इस पर उन्होंने कहा कि हमने तो कहा नहीं. विधानसभा चुनाव में भी हम लोगों के उम्मीदवारों के खिलाफ अभियान चलता रहा, लेकिन हम लोगों ने उनका समर्थन किया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अडानी मामले पर संसद में हो चर्चा, सरकार डरी: राहुल
अडानी ग्रुप के खिलाफ लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर केंद्र सरकार बैकफुट पर है और विपक्ष हमलावर है. इस बीच लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार पूरी कोशिश करेगी कि संसद में अडानी मुद्दे पर कोई चर्चा न हो. सरकार नहीं चाहती कि अडानी के मामले पर संसद में चर्चा हो, वह डरी हुई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
भूकंप: तुर्किये में सबसे ज्यादा 912 लोग मारे गए, सीरिया में 386
मिडिल ईस्ट के चार देश तुर्किये (पुराना नाम तुर्की), सीरिया, लेबनान और इजराइल सोमवार सुबह भूकंप से हिल गए. तुर्किये में अब तक 912 लोगों की जान चली गई है. 5385 लोगों के घायल होने की खबर है. सीरिया में 386 लोग मारे गए और 639 जख्मी हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली में MCD मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव आज
दिल्ली नगर निगम के नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए सोमवार को सदन की बैठक होने जा रही है. इससे पहले दो बैठकों में हंगामा हो गया, जिसके चलते चुनाव नहीं हो सका.
Sep 02, 2022 10:53 IST
त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को त्रिपुरा के खोवाई और दक्षिण त्रिपुरा जिले के संतिर बाजार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा शाह अगरतला में एक रोड शो में शामिल होंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
PM Modi करेंगे इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन
पीएम मोदी कर्नाटक के अपने दौरे में सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक 2023 का उद्घाटन करेंगे. 6-8 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन का मकसद भारत के ऊर्जा ढांचे की बढ़ती ताकत को दिखाना है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
तुर्की और सीरिया में भूकंप के शक्तिशाली झटके
दक्षिणपूर्वी तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप के झटके से कई इमारतें ढह गईं और कई लोगों के हताहत होने की भी आशंका है. शुआती खबरों में तुर्की में करीब पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है. उत्तर पश्चिम सीरिया में विपक्ष के 'सीरियन सिविल डिफेंस' ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थिति को 'विनाशकारी' बताते हुए कहा कि इमारतें ढहने से कई लोग मलबे में दब गए हैं.