Sep 02, 2022 10:53 IST
ओडिशा में मालगाड़ी से कटकर 6 मजदूरों की मौत
ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे के कुछ दिन बाद ही यहां एक और बड़ा हादसा हो गया. ओडिशा के जाजपुर क्योंझर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी से कटकर कम से कम 6 मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल मजदूरों ने भारी बारिश से बचने के लिए खड़ी हुई मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी कि तभी अचानक बिना इंजन के मालगाड़ी चल पड़ी और मजदूरों को उसके नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला.
बता दें यह घटना ओडिशा के बालासोर जिले में भीषण रेल हादसे के 5 दिन बाद हुई, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग घायल हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
JNU कैपस में 2 छात्रों के अपहरण करने की कोशिश
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में नशे में धुत कुछ लोग अपनी कार में घुसे और दो छात्रों के अपहरण करने की कोशिश की गई. यह आरोप जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के सदस्यों ने लगाई है. पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार रात की है. जेएनयू के छात्रों से हमले के संबंध में छेड़छाड़ और अपहरण करने की कोशिश से जुड़ी दो शिकायतें मिली हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं.
पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों के आरोपी और घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन एक ही है और मामले की जांच जारी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
इमरान खान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले वकील की हत्या
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
'व्हाइट हाउस का बयान राहुल गांधी के लिए करारा तमाचा', बीजेपी का पलटवार
भारत के लोकतंत्र को लेकर आए व्हाइट हाउस का बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है, जो फिलहाल अमेरिका के दौरे पर भारत के लोकंतत्र और मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि व्हाइट हाउस का बयान 'कांग्रेस के युवराज पर 'जोरदार तमाचा' है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
PM मोदी अमेरिकी कांग्रेस को करेंगे संबोधित, निमंत्रण किया स्वीकार
पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का संयुक्त राज्य अमेरिका का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. 22 जून को दूसरी बार पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
सीएम केजरीवाल आज लखनऊ में करेंगे अखिलेश यादव से मुलाकात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि ये मुलाकात राजधानी में ट्रांसफर और पोस्टिंग पर केंद्र के द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने की कोशिश है.