Sep 02, 2022 10:53 IST
पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कहना है, "पीएम मोदी एक ही भाषण बार-बार दोहरा रहे हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि वह थक गए हैं या कुछ हो गया है. हम पीएम की भाषण देने की क्षमता का सम्मान करते हैं. लेकिन आज यह नीचे था. ज्यादा अपेक्षा नहीं होना चाहिए. नामदार कामदार कितने बार कहेंगे, नेहरू जी के देहांत के 60 साल हो गये फिर भी उसे ही गा रहे हैं"
Sep 02, 2022 10:53 IST
हम कामदार हैं और वो नामदार- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि " हमें पता है हम कामदार हैं और वो नामदार..कामदार को हमेशा नामदार से सुननी पड़ती है और आज भी हमें सुननी पड़ रही है"
Sep 02, 2022 10:53 IST
विपक्ष को साथ आने का पीएम ने किया आह्वान
हमारे लिए नेशन फस्ट है. भारत के जीवन में बड़ा अवसर आया है. राजनीति अपनी जगह है. देश से बड़ा कोई नहीं. इसलिए आइये कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलें. मैं आपका सहयोग चाहता हूं देश के 140 करोड़ लोगों को समृद्ध बनाने के लिए .. अगर आप पत्थर फिर भी मारेंगे तो हर पत्थर को देश के विकसित बनाने की नींव में लगा दूंगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चलती रहेगी, जिसने लूटा है उन्हें लौटाना पड़ेगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चलती रहेगी, जिसने लूटा है उन्हें लौटाना पड़ेगा
Sep 02, 2022 10:53 IST
10 करोड़ फर्जी नाम बंद कराए पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, " जिस बेटी का जन्म भी नहीं हुआ उसके नाम पर विधवा पेंशन जाता था. वो अब बंद हुआ और 10 करोड़ फर्जी नाम बंद किये गए जिससे 3 लाख करोड़ रुपया गलत हाथों में जाने से बचा. टैक्स पेयर का पाई पाई सही काम में लगा रहे हैं."
Sep 02, 2022 10:53 IST
नोटों के ढेर देखकर देश चौंका- पीएम मोदी
10 साल पहले घोटालों की चर्चा पर सदन का पूरा समय जाता था. लगातार एक्शन की डिमांड होती रहती थी. चारों तरफ भ्रष्टाचार की खबर होती थी. आज जब भ्रष्टाचारियों पर एक्शन लिया जा रहा है तो ये हंगामा कर रहे हैं. पीएमएलए एक्ट के तहत हमने दोगुने केस दर्ज किये. हमारे कार्यकाल में ईडी ने एक लाख करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की. हमने लाखों करोड़ पैसे जो पकड़े उसे गरीबों के कल्याण में लगाया
Sep 02, 2022 10:53 IST
महंगाई मार गई..महंगाई डायन खाय जात है- पीएम मोदी
यूपीए सरकार में महंगाई मार गई..महंगाई डायन खाय जात है बहुत प्रचलित हुई. कांग्रेस ने महंगाई को मजबूत किया और इसके सामने लाचार नजर आई. सौ सालों में आए सबसे बड़े संकट के बावजूद महंगाई नियंत्रण में है- पीएम मोदी
Sep 02, 2022 10:53 IST
OBC के साथ कांग्रेस ने नहीं किया न्याय- पीएम
PM मोदी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी और यूपीए सरकार ने OBC के साथ न्याय नहीं किया. कुछ दिन पहले ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. 1970 में जब वे बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया. कांग्रेस OBC को बर्दाश्त नहीं कर सकती. वे गिनती करते रहते हैं कि सरकार में कितने OBC हैं
Sep 02, 2022 10:53 IST
नारी शक्ति का सम्मान
पीएम मोदी ने कहा कि "हर क्षेत्र में बेटियों के लिए दरवाजे खुल गये हैं. यहां तक की सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर लखपति बहनें तक ने बेटियों को नई ताकत दी है. आज परिवार की मुखिया माताएं बहनें हैं"
Sep 02, 2022 10:53 IST
कांग्रेस ने कर्पुरी ठाकुर का अपमान किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्पुरी ठाकुर का अपमान किया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
वोट से परे, दिलों से जुड़े फैसले लिए-पीएम
सरहद के आखिरी गांव को पहला गांव बनाया. 3 करोड़ किसान मिलेट्स की खेती करते हैं उनके लिए नई योजना बनाई. जब मेक इन इंडिया की बात होती है तो करोड़ों छोटे छोटे उद्योगों की बात होती है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बीजेपी को 370 सीट और एनडीए को 400 पार सीट मिलेगा-पीएम
तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा. देश को अगले हजार वर्षों तक समृद्ध और सिद्धि के शिखर पर देखना चाहते हैं इसलिए तीसरा कार्यकाल अगले 1000 वर्षों के लिए मजबूत नींव रखने का होगा. 140 करोड़ भारतवासियों पर विश्वास है मुझे. हमने गरीबों को साधन दिये, संसाधन दिये, 4 करोड़ गरीबों के पास पक्का घर है. 11 करोड़ को शुद्ध जल, 55 करोड़ से ज्यादा लोगों को आयुष्मान कार्ड मिला है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राम मंदिर निर्माण का पीएम ने किया जिक्र
40 हजार से ज्यादा अप्रासंगिक कानूनों को खत्म किया गया अमृत भारत और नमन भारत से भविष्य की उन्नति के सपने देखे. देश ने हक की चीजें देने के लिए दरवाजे पर दस्तक देने का प्रयास देश पहली बार देख रहा है. भगवान राम न सिर्फ अपने घर लौटे बल्कि ऐसे मंदिर का निर्माण हुआ जो भारतीय परंपरा को ऊर्जा देता रहेगा
Sep 02, 2022 10:53 IST
हंगामे के चलते पीएम मोदी ने भाषण रोका
विपक्ष के हंगामे के चलते पीएम मोदी ने कुछ देर के लिए अपना भाषण रोका
Sep 02, 2022 10:53 IST
लोकसभा में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को पीएम ने गिनाया
पहले कार्यकाल में यूपीए के गड्ढे भरे. दूसरे कार्यकाल में नींव रखे. तीसरे कार्यकाल में विकसित भारत को गति देंगे. जनता ने हमारे काम को देखते हुए जनता ने भरपूर समर्थन दिया. दूसरे कार्यकाल में संकल्प और वचनों की पूर्ति का कार्यकाल रहा. जिन वचनों का देश लंबे समय से इंतजार कर रहा था उसे हमने पूरा किया. हमने 370 खत्म होते देखा. नारी शक्ति वंदन अधिनियम को कानून बनाया गया. अंतरिक्ष से लेकर ओलंपिक तक नारी शक्ति को देश ने देखा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
इंदिरा जी की सोच भी नेहरू की तरह ही थी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होने देश का नहीं लेकिन कांग्रेस का सही आकलन किया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
लालकिले से भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ने कही थी ये बात- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने प्रथम पीएम नेहरू पर निशाना साधा पीएम मोदी के मुताबिक नेहरू जी ने लालकिले से कही थी कि हिन्दुस्तान में काफी काम करने की आदत नहीं है. हम उतना काम नहीं करते जितना रूस चीन जापान अमेरिका और दूसरे देश के लोग करते हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों के काम का उल्लेख किया
हमने गरीबों के लिए 400 घर बनाए और शहरी गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकान बने. अगर कांग्रेस की रफ्तार से बने होते तो 100 साल लगते इतना काम करने में. 5 पीढ़ियां गुजर जाती. 17 करोड़ पिछले 10 साल में गैस कनेक्शन दिए. सेनिटेशन कवरेज 40 फीसदी से 100 फीसदी पहुंची
Sep 02, 2022 10:53 IST
तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत. हमारे हौसले कितनी बड़ी है ये दुनिया देख रही है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
एक ही प्रोडक्ट को लॉन्च करने का कई बार प्रयास हुआ- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद में उलझ कर रह गयी है क्योंकि परिवार के बाहर कुछ दिखता ही नहीं इसलिए कांग्रेस हर चीज को केंसिल के चक्कर में फंस गयी है. पीएम ने कहा कि एक परिवार के 10 लोग राजनीति में आएं ये बुरा नहीं है बल्कि परिवारवादी राजनीति बुरा है ये हम सब की चिंता का विषय है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
परिवारवाद के भेंट चढ़ गए विपक्षी नेता - पीएम
देश को एक सशक्त विपक्ष की जरूरत है. देश ने परिवारवाद का खामियाजा उठाया है. आज विपक्ष की हालत जैसी है उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. उन्होने कहा कि विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं निभा पायी कांग्रेस. दूसरे पार्टियों के तेजस्वी लोगों को भी दबा दिया. अपनी छबि न दब जाए इसलिए किसी को उभरने नहीं दिया कांग्रेस ने
Sep 02, 2022 10:53 IST
पीएम का विपक्ष पर निशाना
विपक्ष के संकल्प की सराहना करना चाहिए. विपक्ष ने लंबे अर्से तक विपक्ष में बैठने का संकल्प ले लिया है. आप जैसे कई दशक तक यहां बैठे थे वैसे ही कई दशक तक वहां बैठेंगे. जनता आपको जरूर ये आशीर्वाद देगी. आप जहां हैं उससे ऊपर जाएंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे
Sep 02, 2022 10:53 IST
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी का धन्यवाद भाषण
नए संसद में नई परंपरा अपनाई गयी. संसद का नया भवन, संगौल की अगुवाई ये सारा दृश्य काफी प्रभावशाली था
Sep 02, 2022 10:53 IST
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
चंडीगढ़ महापौर चुनाव पर जारी विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने ने कथित तौर पर मतपत्रों को विकृत करने का वीडियो देखा और कहा कि वह चुनाव अधिकारी के व्यवहार से हैरान हैं. टॉप कोर्ट ने कहा कि, "चुनाव अधिकारी स्पष्ट रूप से मतपत्रों को विकृत कर रहे थे." CJI ने एक अर्जी पर नोटिस जारी किया और कहा कि, चुनाव का पूरा रिकॉर्ड जब्त किया जाए. CJI ने कहा कि, "मतपत्रों को नष्ट किया गया और लोकतंत्र का मजाक बनाया गया." CJI के मुताबिक, "इस तरह का बर्ताव लोकतंत्र की हत्या है और ऐसे लोगों पर मुकदमा चलना चाहिए."
Sep 02, 2022 10:53 IST
40 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव: बजट में बोले यूपी के वित्त मंत्री
उत्तर प्रदेश के बजट का आकार लगभग ₹7.5 लाख करोड़ का हुआ; वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹25,000 करोड़ की नई योजनाएं की गई हैं शामिल

Sep 02, 2022 10:53 IST
Jharkhand हाई कोर्ट में हुई हेमंत सोरेन की याचिका पर हुई सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका पर ED से जवाब मांगा है। HC ने 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पाकिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 10 पुलिसकर्मी मारे गए
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दरबार शहर के एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है.पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. ये हमला चुनाव से 3 दिन पहले हुआ है. 8 फरवरी को यहां चुनाव है.फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.

Sep 02, 2022 10:53 IST
Jharkhand: चंपई सोरेन आज फ्लोर टेस्ट में होंगे पास? यहां समझें विधानसभा का पूरा नंबर गेम
झारखंड में चंपई सोरेन (Champai Soren) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार दो दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन 5 फरवरी को विश्वास मत हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 4 फरवरी को गठबंधन के विधायक चार्टर्ड प्लेन से झारखंड के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरे. सभी विधायक किसी भी अवैध खरीद-फरोख्त की कोशिश को नाकाम करने के लिए पिछले तीन दिनों से हैदराबाद के एक रिसॉर्ट में रुके थे. सोरेन ने 47 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों की जरूरत है. वहीं बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के पास 29 विधायक हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST
चिली के जंगल में आग लगने से 99 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग लापता
मध्य चिली में जंगल की आग भड़कने से 99 लोगों की मौत हो गई है और 32 शवों की पहचान की गई है. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.आग बुझाने के लिए 19 हेलीकाप्टर और 450 से अधिक अग्निशामकों को लगाया गया है.
