Sep 02, 2022 10:53 IST
'जब तक तीन मांगें पूरी नहीं, आंदोलन जारी रहेगा'
किसान आंदोलन से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. किसान नेताओं की तरफ से कहा गया है कि तीन कानूनों की मांग को पूरा करने की बात केंद्र सरकार के सामने रखी गई है. जिसमें MSP समेत तीन मांगें शामिल हैं. किसान नेताओं ने आगे कहा कि अगर इन मुद्दों का हल नहीं होता है तो किसान आंदोलन जारी रहेगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
केंद्र सरकार और किसानों के बीच कल होगी बातचीत
गुरुवार को केंद्र सरकार और किसानों के बीच वार्ता होगी. किसान संगठनों ने कहा कि अगर वार्ता सफल रही तो आगे की रणनीति पर विचार करेंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED भेजा समन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने समन भेजा है. शराब घोटाले मामले में ED ने अरविंद केजरीवाल को 19 फरवरी को पेश होने को कहा है. बता दें कि इससे पहले भी ED CM केजरीवाल को इस मामले में पांच समन भेज चुकी है लेकिन वो किसी भी पेश नहीं हुए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट
राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कर्नाटक से अजय माकन, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर को उम्मीदवार बनाया; मध्य प्रदेश से अशोक सिंह; तेलंगाना से रेणुका चौधरी और एम अनिल कुमार यादव को उम्मीदवार बनाया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पुणे: घटिया निर्माण पर कार्रवाई, ध्वस्त की गई बड़ी इमारत, देखें VIDEO
महाराष्ट्र के पुणे में पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम के आपदा प्रबंधन विभाग और अग्निशमन विभाग ने एक निर्णाधानी इमारत को ध्वस्त कर दिया. दरअसल, वाकड क्षेत्र में बन रही इस इमारत में कुछ दरारें आने के बाद ये कार्रवाई की गई.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राज्यसभा का टिकट मिलने पर गदगद हुए Ashok Chavan, बोले- BJP को मुझपर विश्वास
बीजेपी नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने राज्यसभा चुनाव में टिकट मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "आज बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की गई है और मुझे यह जानकर खुशी हुई कि महाराष्ट्र में बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में मेरा नाम घोषित किया गया है. मैं पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने मुझे जो मौका दिया है, उससे पता चलता है कि बीजेपी का मुझ पर भरोसा है...''
Sep 02, 2022 10:53 IST
KISAN ANDOLAN पर बोले अखिलेश- 'एक तरफ भारत रत्न दे रही तो दूसरी तरफ किसानों को रोक रही सरकार'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने किसान आंदोलन को लेकर कहा है कि, "पूरा किसान आंदोलन कर रहा है...एक तरफ आप भारत रत्न दे रहे हैं और दूसरी तरफ आप किसानों को रोकना चाहते हैं, उनकी मांग नहीं मानना चाहते। आखिरकार भाजपा चाहती क्या है...भाजपा के लोग PDA से घबराए हुए हैं...मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे सहयोगी दल PDA की लड़ाई को मजबूत करेंगे..."
Sep 02, 2022 10:53 IST
Chennai की सड़कों पर दिव्यांगों का 'रोड रोको प्रदर्शन', सरकार से नौकरी की मांग
चेन्नई (Chennai) की सड़कों पर दिव्यांग युवा 'रोड रोको विरोध प्रदर्शन' कर रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार उन्हें नौकरी दे. इस दौरान चेन्नई पुलिस ने बल प्रयोग कर सड़क को खाली करवाया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कस्टम विभाग की पैनी नजर, मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी सोने की अनोखी चोरी!
ओमान एयरवेज की फ्लाइट WY 201 से मस्कट से मुंबई की यात्रा कर रहे एक भारतीय नागरिक को रोका गया और चेक-इन सामान में रखे खिलौने के बक्सों की कार्डबोर्ड शीट में छिपाकर रखी गई 24 कैरेट सोने की 430.00 ग्राम डस्ट मिली.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Abu Dhabi के पहले हिंदू मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, मोदी-मोदी के गूंच रहे नारे
अबू धाबी (Abu Dhabi) के पहले हिंदू मंदिर बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) मंदिर में मोदी-मोदी के नारों के बीच भारी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इसका उद्घाटन करेंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पश्चिम बंगाल BJP के चीफ अस्पताल में भर्ती, पुलिस के साथ झड़प में हुए घायल
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) घायल हुए हैं. जिसके बाद उन्हें बशीरहाट मल्टी-फैसिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
UAE में भारत का डंका ! PM मोदी ने 'भारत मार्ट' का किया उद्घाटन
PM मोदी ने इनोवेटिव मार्केट प्लेस 'भारत मार्ट' का वर्चुअल उद्घाटन किया. इसका उद्देश्य भारतीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर लाना और दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध बढ़ाना है. इस दौरान उनके साथ UAE के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम मौजूद रहे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, वसंत पंचमी पर 'तिलक' करने पहुंचे
वसंत पंचमी के अवसर पर देवघर में बाबा बैद्यनाथ को 'तिलक' करने की परंपरा के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
देवभूमि को CM धामी का गिफ्ट, देहरादून हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने जॉली ग्रांट स्थित देहरादून हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
UAE में PM Modi का जलवा, यूएई के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने गर्मजोशी से की मुलाकात
PM Modi in UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में यूएई के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मुलाकात की. दोनों नेता गर्मजोशी से मिले.
Sep 02, 2022 10:53 IST
PM Modi का अर्थव्यवस्था पर बयान, बोले- 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत
अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, "एक दशक में हम दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए। इसी अवधि में हमारी सौर ऊर्जा क्षमता 26 गुना बढ़ गई, हमारी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता भी दोगुनी हो गई और हमने इस संबंध में अपनी पेरिस प्रतिबद्धताओं को समय सीमा से पहले ही पार कर लिया..."
Sep 02, 2022 10:53 IST
PM Modi in UAE: 'दुनिया को ऐसी सरकारों की जरूरत जो सबको साथ लेकर चलें'
UAE में वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में पीएम मोदी ने कहा, "आज हर सरकार के सामने सवाल है कि वो किस अप्रोच के साथ आगे बढ़े। मेरा मानना है कि आज विश्व को ऐसी सरकारों की जरूरत है जो समावेशी हों, जो सबको साथ लेकर चलें।"
Sep 02, 2022 10:53 IST
PM in UAE: वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में पीएम मोदी ने कहा- 'लोगों की जिंदगी में सरकार का दखल कम हो'
UAE: दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में PM Modi ने कहा, "मैं मानता हूं कि सरकार का अभाव भी नहीं होना चाहिए और सरकार का दबाव भी नहीं होना चाहिए. बल्कि मैं तो ये मानता हूं कि लोगों की जिंदगी में सरकार का दखल कम से कम हो, ये सुनिश्चित करना भी सरकार का काम है."
Sep 02, 2022 10:53 IST
Badminton Asia Team Championships: पीवी सिंधु ने की धमाकेदार वापसी, भारत ने चीन को 3-2 से हराया
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने लंबी चोट के बाद शानदार वापसी की है. भारत ने बुधवार को बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप की महिला प्रतियोगिता में मजबूत चीन को 3-2 से शिकस्त दी.

Sep 02, 2022 10:53 IST
BJP ने राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, JP Nadda गुजरात से उम्मीदवार
BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जानिए किसे कहां से उम्मीदवार बनाया गया है-
जेपी नड्डा (JP Nadda) - गुजरात
गोविंदभाई ढोलकिया - गुजरात
मयंकभाई नायक - गुजरात
डॉ जशवंतसिंह सलामसिंह परमार - गुजरात
अशोक चव्हाण - महाराष्ट्र
मेधा कुलकर्णी - महाराष्ट्र
डॉ. अजीत गोपचड़े- महाराष्ट्र

Sep 02, 2022 10:53 IST
Sharad Pawar की NCP के Congress में विलय की अफवाह पर बोले Anil Deshmukh- ऐसी कोई चर्चा भी नहीं हुई
Sharad Pawar के नेतृत्व वाली NCP के कांग्रेस में विलय की अफवाहों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा, "न तो ऐसी कोई संभावना है और न ही इस तरह की कोई चर्चा हुई. हमने केवल इस बात पर चर्चा की कि हमें जल्द ही एक चुनाव चिन्ह मिलना चाहिए" पार्टी के लिए."
Sep 02, 2022 10:53 IST
KISAN ANDOLAN पर बोले हरियाणा के गृह मंत्री- 'पंजाब सरकार चाहती है किसान आतंक पैदा करें'
किसानों के मार्च पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा "MSP पर रिपोर्ट 2004 में आई थी जब Congress सत्ता में थी. उन्होंने 10 साल में कुछ क्यों नहीं किया?... किसान दिल्ली जाकर अपनी बात रखना चाहते हैं." सरकार के प्रतिनिधियों से बातचीत लेकिन जब वे चंडीगढ़ आए तो किसान नेताओं ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया. मुझे आश्चर्य है कि पंजाब सरकार ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि हम अपनी सीमा पर ड्रोन न भेजें....जब किसानों ने अमृतसर से आगे बढ़ना शुरू किया तो उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं की. इसका मतलब साफ है कि वे चाहते हैं कि किसान दिल्ली में आतंक पैदा करें. पथराव हो रहा है और हमारे एक DSP और 25 अन्य पुलिस अधिकारी इसमें घायल हो गए हैं..."
Sep 02, 2022 10:53 IST
KISAN ANDOLAN: राहुल गांधी ने घायल किसानों से फोन पर बात की
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसान आंदोलन के दौरान घायल हुए किसानों से फोन पर बात की।

Sep 02, 2022 10:53 IST
KISAN ANDOLAN: हरियाणा के झज्जर में शांति, SP बोले- कानून तोड़ने पर होगी कार्रवाई
किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर झज्जर के SP अर्पित जैन ने कहा, "हमारे जिले में शांति है. हमने एहतियात के तौर पर बैरिकेड्स लगाए हैं... अगर कोई कानून-व्यवस्था का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी...मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करता हूं..."
Sep 02, 2022 10:53 IST
KISAN ANDOLAN: किसानों के समर्थन में MP सुप्रिया सुले का बयान- 'किसान विरोधी है सरकार'
NCP (शरदचंद्र पवार) पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) का कहना है, "केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस देश के गरीबों और किसानों के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशील है, किसान बहुत सख्त, ईमानदार, समर्पित और प्रतिबद्ध हैं और ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो सरकार लगातार अच्छे कार्यक्रमों की बात करती है वो पूरी तरह से किसान विरोधी है..."
Sep 02, 2022 10:53 IST
BJP में आने के बाद बोले विभाकर शास्त्री- INDIA गठबंधन की कोई विचारधारा नहीं
लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री (Vibhakar Shastri) ने BJP ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, INDIA गठबंधन की कोई विचारधारा नहीं है बल्कि इसका लक्ष्य मोदी जी को हटाना है. राहुल जी (Rahul Gandhi) को बताना चाहिए कि कांग्रेस की विचारधारा क्या है..."
Sep 02, 2022 10:53 IST
Ashok Chavan ने कांग्रेस को कहा अलविदा, तो Ghulam Nabi Azad बोले- ये वाकई दुखद
अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है, इसपर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए ये वाकई दुखद है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Rajya Sabha चुनाव के लिए BJP के 7 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, केशव प्रसाद मौर्य ने दी बधाई
#WATCH: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Polls) के नामांकन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "भाजपा के 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. मैं उनको बधाई देता हूं...भाजपा शानदार सामाजिक समीकरण का गुलदस्ता लेकर चुनाव लड़ रही है...PDA फ्लॉप है, PDA साफ है, सपा साफ है..."
Sep 02, 2022 10:53 IST
BJP के हुए लाल बहादुर शास्त्री के पोते, लखनऊ में विभाकर शास्त्री ने ज्वाइन की पार्टी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री (Vibhakar Shastri) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए. विभाकर शास्त्री ने आज कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा दिया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST
VIDEO: अबू धाबी में PM Modi, मेडागास्कर के राष्ट्रपति से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अबू धाबी (Abu Dhabi) में मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
Sep 02, 2022 10:53 IST
KISAN ANDOLAN: किसानों के मुद्दे पर बोले सुधांशु त्रिवेदी, किसानों की अधिकांश मांगों को स्वीकार किया
BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने किसानों के मुद्दे पर कहा, "सरकार पूरी संवेदशीलता और सतर्कता के साथ किसानों के मुद्दे पर कार्य कर रही है. उनकी अधिकांश मांगो को स्वीकार भी कर लिया है और आगे भी सरकार संवेदनशीलता के साथ काम करेगी. अभी कानून की मांग तकनीकी दृष्टि से थोड़ी विचित्र है. अब चुनाव की अधिसूचना जारी होने वाली है तो सरकार चाह कर भी कानून नहीं बना सकती."
Sep 02, 2022 10:53 IST
KISAN ANDOLAN: आंदोलनकारियों के समर्थन में 'रेल रोको आंदोलन'
कल दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 'रेल रोको आंदोलन' होगा. आंदोलनकारियों के समर्थन में 'रेल रोको आंदोलन' किया जाएगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कांग्रेस पार्टी को झटका, लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है।
Sep 02, 2022 10:53 IST
अवैध खनन के खिलाफ ED की कार्रवाई, राजस्थान में 12 जगहों पर छापेमारी
अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय राजस्थान में 12 जगहों पर छापेमारी कर रहा है. ये तलाशी राजस्थान के जयपुर, उदयपुर और नागौर में जारी है.