Sep 02, 2022 10:53 IST
अशोक गहलोत ने उम्मीदवारों के साथ बैठक की
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस वॉर रूम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के विधानसभा उम्मीदवारों के साथ बैठक की. इस दौरान राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य हुए हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा और पूर्ण बहुमत के साथ हमारी सुशासन, जनसेवा और जन कल्याण की सरकार बनेगी."
Sep 02, 2022 10:53 IST
भाजपा सत्ता में आ रही है इसमें तनिक भी संशय नहीं- गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान विधानसभा चुनाव पर कहा, "भाजपा सत्ता में आ रही है इसमें तनिक भी संशय नहीं है." CM अशोक गहलोत द्वारा प्लान B तैयार किए जाने की खबरों पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "उनका प्लान B उन्हें मुबारक."
Sep 02, 2022 10:53 IST
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव का बयान
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने कहा, "प्लान B की ज़रूरत नहीं है, कांग्रेस को एक आरामदायक बहुमत मिलेगा. हमने काम किया है और लोगों ने साथ दिया है इसलिए हम जीतेंगे."
Sep 02, 2022 10:53 IST
BSP सांसद दानिश अली का बयान
लोकसभा स्पीकर को लिखे अपने पत्र पर BSP सांसद दानिश अली ने कहा, "मैंने कल लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा है कि यह क्या हो रहा है? पीड़ित को ही आरोपी बनाने की कोशिश हो रही है. एक तरफ एथिक्स कमेटी बुलेट ट्रेन की तरह कार्रवाई कर रही है. वहीं जो घटना उससे पहले हुई, पूरी दुनिया ने देखा जिसमें सब कुछ कैमरा पर है उसमें गाड़ी आगे नहीं बढ़ रही."
Sep 02, 2022 10:53 IST
5 दिसंबर तक लागू रहेगी आदर्श आचार संहिता
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, "सभी जिला अधिकारियों ने अपने-अपने ज़िलों में धारा 144 लगाई है और आदर्श आचार संहिता 5 दिसंबर तक लागू रहेगी. इसलिए विजय जुलूस निकाले जाने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है."
Sep 02, 2022 10:53 IST
राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए 8 बजे से होगी मतगणना
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, "कल राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए 8 बजे से मतगणना होगी, इसकी तैयारी पूरी हो गई है. 74.62% वोटिंग हुई थी और 4,36,704 वोट पोस्टल बैलट के जरिए प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा सर्विस वोटर्स के मत हमें अभी भी प्राप्त हो रहे हैं."
Sep 02, 2022 10:53 IST
नतीजों से पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एग्जिट पोल पर कहा, "कल तक रुकिए, वे (कांग्रेस) EVM पर सवाल करेंगे, जैसे वे एग्जिट पोल पर सवाल कर रहे हैं. जब कांग्रेस पार्टी हारती है तो वे अदालत, सेना, वैक्सीन, एग्जिट पोल पर सवाल कर देती है."