Sep 02, 2022 10:53 IST
सिल्कयारा सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार सिल्कयारा सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा घर जाने तक अस्पताल में इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
सीएम धामी बोले- मजदूरों को अभी देखरेख में रखा जाएगा
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "वे (श्रमिक) सभी एक अलग वातावरण से बाहर आए हैं इसलिए हम डॉक्टरों की सलाह के अनुसार काम करेंगे. पहले उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रखा जाएगा, उनकी निगरानी की जाएगी. कोई भी गंभीर नहीं है."
Sep 02, 2022 10:53 IST
Uttarkashi Tunnel Rescue पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट किया, "मुझे यह जानकर राहत और खुशी महसूस हो रही है कि उत्तराखंड में एक सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को बचा लिया गया है. बचाव प्रयास को बाधाओं का सामना करना पड़ा जिसके कारण 17 दिनों से अधिक तक मजदूरों को पीड़ा सहनी पड़ी, यह मानव सहनशक्ति का एक प्रमाण है. मैं उन टीमों और सभी विशेषज्ञों को बधाई देती हूं जिन्होंने इतिहास के सबसे कठिन बचाव अभियानों में से एक को पूरा करने के लिए अविश्वसनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ काम किया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Uttarkashi Tunnel Rescue: सिल्कयारा सुरंग स्थल से एम्बुलेंस रवाना हुई
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. सिल्कयारा सुरंग स्थल से एम्बुलेंस रवाना हुई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाला गया
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. चारधाम यात्रा मार्ग पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे उसमें 41 श्रमिक फंस गए थे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मजदूरों के बाहर आने पर स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटी
Uttarkashi Tunnel Rescue: सिल्कयारा टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 21 को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया है. बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है. मजदूरों के बाहर आने पर स्थानीय लोगों ने सिल्क्यारा सुरंग के बाहर मिठाइयां बांटी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
15 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 15 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
5 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 5 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया है. फिलहाल सभी मजदूर सिल्कयारा टनल के अंदर सेफ्टी टनल में हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
41 मजदूरों में से पहले मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से पहले मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता, पाइप हुआ मलबे के पार
सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता, पाइप हुआ मलबे के पार
Sep 02, 2022 10:53 IST
रैट माइनर्स का काम पूरा, अब किसी भी पल बाहर आ सकते हैं मजदूर
सीएम धामी मजदूरों को निकालने के लिए टनल के बाहर की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
रैट माइनर्स अब सुरंग से बाहर निकल आए हैं. ड्रिलिंग भी पूरी हो गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
2 मीटर ड्रिलिंग अभी बाकी: NDMA राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा कि फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए उत्तरकाशी सुरंग ढहने वाली जगह पर 2 मीटर की ड्रिलिंग अभी भी बाकी है. हम 58 मीटर पर हैं, हम उम्मीद कर रहे हैं कि 2 मीटर के बाद, हम कह सकते हैं कि अब बाहर निकाल लिया जाएगा.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा कि फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए उत्तरकाशी सुरंग ढहने वाली जगह पर 2 मीटर की ड्रिलिंग अभी भी बाकी है. हम 58 मीटर पर हैं, हम उम्मीद कर रहे हैं कि 2 मीटर के बाद, हम कह सकते हैं कि अब बाहर निकाल लिया जाएगा. फंसे हुए श्रमिकों ने बताया है कि वे काम किए जाने की आवाज सुन पा रहे हैं और अनुमान लगाया जा सकता है कि सुरंग कहां होगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
सुरंग से बाहर आए CM धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनल से बाहर आ गए हैं. वे कुछ घंटों पहले खुद मेडिकल बैकअप और हालातों का जायजा लेने के लिए सुरंग के अंदर गए थे. मलवा गिरने वाली जगह से पहले तक लोग आसानी से अंदर-बाहर जा सकते हैं. सीएम धामी अब सुरंग से बाहर निकल आए हैं. जानकारी के मुताबिक सुरंग में फंसे मजदूर जल्दी ही बाहर निकलने वाले हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बंगाल के लोगों की वापसी के लिए CM ममता ने भेजी टीम
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों के बचाव के लिए एक टीम भेजी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर जानकारी दी कि हमारे लोगों की मदद के लिए एक टीम उत्तरकाशी भेजी गई है. नई दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय के संपर्क अधिकारी राजदीप दत्ता के नेतृत्व में टीम उत्तरकाशी के सिल्कयारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों को पश्चिम बंगाल में उनके घरों तक निकालने और सुरक्षित वापसी में मदद करेगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
उम्मीद है कि मजदूर बच जाएंगे: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जो खबरें आ रही हैं उससे उम्मीद हैकि मजदूर बच जाएंगे, उनकी जान बचनी ज़रूरी है... लेकिन चिंता का सवाल है कि लगातार उत्तराखंड से इस तरह की खबरें आती हैं... वहां जो बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं उन पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं... मुझे उम्मीद है कि इस घटना के बाद सरकार इस पर ध्यान देगी."
Sep 02, 2022 10:53 IST
किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं- NDMA
Uttarkashi: एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, "NDRF का इसमें बहुत महत्वपूर्ण रोल है 3 टीम सुरंग के अंदर जाएगी।SDRF, NDRF को अंदर सहयोग देगी। साथ ही पैरामेडिक्स भी सुरंग के अंदर जाएंगे। अनुमान है कि 41 लोगों में से प्रत्येक को निकालने में 3-5 मिनट का समय लगेगा। पूरी निकासी में 3-4 घंटे लगने की उम्मीद है। "
Sep 02, 2022 10:53 IST
सुरंग के अंदर ही बनाया गया अस्थाई अस्पताल
रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते टनल के अंदर ही अस्थाई मेडिकल सुविधा का विस्तार किया गया है. फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के बाद इसी जगह पर उनका स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया जाएगा. कोई भी दिक्कत होने पर स्वास्थ विभाग द्वारा लगाए गए 8 बेड और डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम तैनात है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
उत्तरकाशी सुरंग बचाव | सिल्क्यारा सुरंग से श्रमिकों को निकालने के बाद रेस्क्यू करने के लिए चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर अभी से मौजूद है
उत्तरकाशी के चिनियालीसौड़ कस्बे में चिनूक हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं. यह इस इमरजेंसी स्थिति के लिए है, कि अगर किसी मजदूर की तबीयत ज्यादा बिगड़ती है तो उन्हें जल्दी ही देहरादून और ऋषिकेश में बेहतर स्वास्थ्य व्यव्स्था के लिए ले जाया जा सके.
Sep 02, 2022 10:53 IST
इस पाइप से निकलेंगे मजदूर
सुरंग के भीतर से नई तस्वीर सामने आई है. इस में एक पाइप दिखाई दे रहा है. इसी पाइप के जरिए मजदूरों को बाहर लाया जाएगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
9 दिसंबर से विदेश यात्रा पर राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 9 दिसंबर को विदेश यात्रा पर जाने की संभावना है। वे इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया का दौरा करेंगे: सूत्र
Sep 02, 2022 10:53 IST
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्क्यारा सुरंग से बाहर आए
उत्तरकाशी सुरंग बचाव | केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्क्यारा सुरंग से बाहर आए।उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है और जल्द ही सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
Sep 02, 2022 10:53 IST
उत्तरकाशी सुरंग बचाव : 41 श्रमिकों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में तैयारियां पूरी हो गई हैं.
उत्तरकाशी सुरंग बचाव : 41 श्रमिकों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में तैयारियां पूरी हो गई हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Rahul gandhi: राहुल गांधी ने डिलीवरी बॉय, ऑटो ड्राइवर से हैदराबाद में की मुलाकात, पूछा हाल
हैदराबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डिलिवरी बॉय, सेनिटरी वर्कर्स, ऑटो ड्राइवर्स से मुलाकात की. इस दौरान उनकी कमाई पूछी और उनकी जरूरत को लेकर बात की
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली के कई इलाकों में आज पानी की किल्लत
पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों के लोगों को बुधवार को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. इन इलाकों में रोहिणी सेक्टर- 7, 8, 9, 11, 13, 22, 23 और 25, मधुबन चौक, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, जीएच-19 पश्चिम विहार, मेजर भूपेन्द्र सिंह नगर, महावीर नगर, कृष्णा पार्क, जनकपुरी शामिल हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
UP News: मुस्लिम विधायक के पहुंचने पर मंदिर का शुद्धिकरण
सिद्धार्थनगर जिले की माता मंदिर में आयोजित महायज्ञ में सपा की महिला मुस्लिम विधायक के पहुंचने पर बवाल खड़ा हो गया है. विधायक के लौटने के बाद हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने पूरे मंदिर परिसर का गंगाजल और मंत्रों के साथ शुद्धिकरण किया