Sep 02, 2022 10:53 IST
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बयान
विधानसभा चुनाव में हार पर पार्टी की समीक्षा बैठक पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, "कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सभी ने अपने विचार व्यक्त किए और हमने कमियों के बारे में आलाकमान को सूचित किया."
Sep 02, 2022 10:53 IST
केसीआर की हालत स्थिर है- यशोदा हॉस्पिटल्स
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की हालत स्थिर है. उन्हें दर्द नहीं हो रहा है और उन्होंने पूरे दिन अच्छा आराम किया है. डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका लगातार मूल्यांकन और निगरानी की जा रही है: यशोदा हॉस्पिटल्स
Sep 02, 2022 10:53 IST
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का बयान
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "कला, वास्तुकला और डिजाइन को बढ़ाने की दृष्टि से पहली बार कला, वास्तुकला और डिजाइन बिनाले का उद्घाटन किया गया. भारत सरकार ने पहली बार इसका आयोजन किया. यह पहला प्रयोग था और इतना सफल रहा, मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में हम इससे और बेहतर करेंगे."
Sep 02, 2022 10:53 IST
अमित शाह ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचकर किया गंगा पूजन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचकर गंगा पूजन और गंगा आरती में भाग लिया और मां गंगा का आशीर्वाद लिया और देश और राज्य की समृद्धि की कामना की. उत्तराखंड CMO ने ये जानकारी दी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अमीनाबाद बाजार में एक रिहायशी इलाके में तीन मंजिला इमारत में लगी आग
लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में एक रिहायशी इलाके में तीन मंजिला इमारत में आग लग गई. CFO मंगेश कुमार ने बताया, "3:49 पर हमें आग की सूचना मिली. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. आग पूरी तरह से बुझ चुकी है. कोई जनहानि नहीं हुई."
Sep 02, 2022 10:53 IST
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का बयान
कांग्रेस सांसद के घर छापे में करोड़ो रुपए बरामद होने पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "पार्टी का अगर कोई एक सांसद क्राइम में शामिल है तो इसका जवाब वही देंगे कि पैसा कहां से आया? पैसा उन्होंने ईमानदारी से कमाया है या काला धन है? इससे कांग्रेस पार्टी पर कोई हमला नहीं किया जा सकता. ये व्यक्ति विशेष का मामला है. कानून को अपना काम करना चाहिए."
Sep 02, 2022 10:53 IST
शिवराज सिंह चौहान का बड़ा दावा
मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने का हमारा 'मिशन 29' चल रहा है. विधानसभा चुनाव में हम यहां से नहीं जीत पाए लेकिन लोगों ने हमारा साथ दिया, अब हमारा संकल्प है कि प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें भाजपा जीतें. इसलिए हम पहले उन निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं जहां हम विधानसभा चुनाव में जीत नहीं सके."
Sep 02, 2022 10:53 IST
सांसद दानिश अली पर बड़ी कार्रवाई
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
NCP सांसद सुप्रिया सुले का बयान
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के NCP नेता अजित पवार को लिखे पत्र पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "यह बहुत दुख की बात है, नवाब मलिक ने बहुत मेहनत के साथ अपना करियर बनाया है. ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने (देवेंद्र फडणवीस) खत लिखा फिर उसे मीडिया में लीक किया, यह सब NCP को अपमानित करने के लिए किया जा रहा है."
Sep 02, 2022 10:53 IST
अनुच्छेद 370 पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का बयान
अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही इस मुद्दे की सुनवाई में बहुत देर कर दी है. मैं समझती हूं कि कई बार सुप्रीम कोर्ट ने पुराने फैसलों में कहा है कि 370 को जम्मू कश्मीर की संविधान सभा के अलावा और कोई नहीं हटा सकता तो फैसला तो सीधा होना चाहिए कि 5 अगस्त को जो किया गया वह संविधान और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ था."
Sep 02, 2022 10:53 IST
WPL 2024 Auction का हुआ आगाज
WPL 2024 Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन शुरू हो गया है. ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी के लोग पहुंचे हैं. ऑक्शन शुरू होने पर बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने सभी का स्वागत किया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
धीरज प्रसाद साहू पर भाजपा नेता निशिकांत दुबे
कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू पर भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा, "जो रेड पिछले 3 दिन से चल रही है उसमें 290 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी थी 8 लॉकर खुलना बाकी हैं. 10 कमरे खुलने बाकी हैं. ये संख्या अगर 500 करोड़ तक चली जाए तो आश्चर्य नहीं होगा. संपत्ति भी हजारों करोड़ की होगी. कांग्रेस ने पूरे देश के अर्थतंत्र को खोखला बना दिया है. ये पैसा एक आदमी का नहीं होगा. ये कांग्रेस का पैसा हो सकता है."
Sep 02, 2022 10:53 IST
कांग्रेस सांसद के ठिकानों से 225 करोड़ जब्त, खराब हो गई दर्जनों मशीनें
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से अब तक 225 करोड़ रुपए हुए जब्त की गई है. इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली के वसंतकुंज में लॉरेंस गैंग के शूटर्स के साथ स्पेशल सेल की मुठभेड़
दिल्ली के पॉश इलाके में शामिल वसंतकुंज में लॉरेंस गैंग के शूटर्स के साथ स्पेशल सेल की मुठभेड़ हुई है जिसमें कई राउंड की फायरिंग हुई और दो वॉन्टेंड अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा. दोनों में एक नाबालिग है. इनपर कई पुराने मुकदमें दर्ज हैं.