Sep 02, 2022 10:53 IST
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा, "पूरे शहर में 25 जगहों पर सूर्य स्तंभ लगाया गया है, चूंकि प्रभु राम सूर्यवंशी थे इस दृष्टि से सूर्य का अयोध्या में विशेष महत्व है और हम 'सोलर सिटी' के रूप में भी अयोध्या को विकसित कर रहे हैं. सूर्य स्तंभ पर पौराणिक चीज़े उखेरी जाएंगी जिससे मन में श्रद्धा का भाव परिलक्षित हो."
Sep 02, 2022 10:53 IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बिहार के CM नीतीश कुमार की मुलाकात
26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात के दौरान बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा कि हम 2010 से बिहार के लिए 'विशेष राज्य' के दर्जे की मांग कर रहे हैं. बिहार एक बहुत ही ऐतिहासिक राज्य है, लगातार विकास के बावजूद भी बिहार विकास के मापदंडों में राष्ट्रीय औसत से काफी नीचे है. बिहार विशेष राज्य के दर्जे की सभी शर्तें पूरी करता है. हमें उम्मीद है कि आप बिहार को 'विशेष राज्य' का दर्जा देने के बारे में जरूर सोचेंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां छापेमारी में 200 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद होने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह दिखाता है कि कांग्रेस के लोग नोटबंदी का विरोध क्यों करते थे और उनके नेता ED, CBI के खिलाफ बयान क्यों देते हैं. 4 दिन हो गए लेकिन न राहुल गांधी और न सोनिया गांधी ने कुछ कहा, काले धन वाले के खिलाफ बोलने की बजाय इनके होठ सिले हुए हैं."
Sep 02, 2022 10:53 IST
शिवराज सिंह चौहान से मिले कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह का बयान
विष्णु देव साय के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुने जाने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा, "यह एक बड़ी उपलब्धि है। एक योग्य आदमी को मुख्यमंत्री के पद का दायित्व मिला है. विष्णु देव साय एक नए दायित्व में निश्चित रूप से सफल होंगे. संगठन में सबकी भूमिका तय रहती है. डिप्टी सीएम के दो पदों के बारे में चर्चा हुई है."
Sep 02, 2022 10:53 IST
विष्णु देव साय ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पहला काम 18 लाख आवास देने का होगा- विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने पर विष्णुदेव साय ने कहा, "मैं पूरी ईमानदारी के साथ सबके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और 'मोदी की गारंटी' के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे. पहला काम 18 लाख आवास देने का होगा."
Sep 02, 2022 10:53 IST
अनुच्छेद 370 पर उमर अब्दुल्ला का बयान
अनुच्छेद 370 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जब हम 2019 में सुप्रीम कोर्ट में गए थे तब न्याय की उम्मीद लेकर गए थे, आज भी हमारे जज़्बात वही हैं. हमें इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार था. कल जज अपना फैसला सुनाएंगे, हमें इंसाफ की उम्मीद है."
Sep 02, 2022 10:53 IST
भूपेश बघेल ने विष्णु देव साय को दी बधाई
छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर का बयान
BJP नेता विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुने जाने पर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कहा, "इससे बढ़िया और क्या निर्णय होगा, श्रेष्ठ कार्यकर्ता, अनुभवी कार्यकर्ता, अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे कार्यकर्ता को हमने चुना है, इससे अच्छा और क्या हो सकता है."
Sep 02, 2022 10:53 IST
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला हुआ है. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से आते हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
गुलाम नबी आज़ाद का बयान
अनुच्छेद 370 से संबंधित मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "कल जब फैसला आएगा तब पता चलेगा कि जम्मू-कश्मीर की आवाम के हक में है या नहीं. हम 4 साल से ज्यादा से इस दिन का इंतजार कर रहे थे कि कब सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर लगातार सुनवाई करके फैसला सुनाएगा. सरकार ने गैर-कानूनी फैसला लिया था, हमें इंसाफ का इंतजार है."
Sep 02, 2022 10:53 IST
अनुच्छेद 370 पर फैसला आने के पहले बोलीं पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती
सुप्रीम कोर्ट 11 दिसंबर को 370 पर अपना फैसला सुनाने वाली है. वहीं, अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम फैसले से पहले कश्मीर के नेताओं ने इसकी टाइमिंग पर सवाल खड़े किये हैं. पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि "जम्मू कश्मीर प्रशासन की गतिविधियां संकेत दे रही हैं कि अनुच्छेद 370 का फैसला देश और राज्य हित के खिलाफ हो सकती हैं"
Sep 02, 2022 10:53 IST
US: अमेरिका में भीषण तूफान ने ली 6 लोगों की जान, 20 से ज्यादा घायल
अमेरिका के मध्य टेनेसी में आए भीषण तूफान की चपेट में आने से शनिवार को छह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. तूफान के कारण कई शहरों में घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं.