How Adani Group makes money? : क्या आपने सोचा है कि भारत के नामचीन उद्योगपति घरानों में शुमार अडानी ग्रुप कमाई कहां कहां से करता (How Adani Group make money?) है? आइए आज इसी को समझने की कोशिश करते हैं:
अडानी ग्रुप एक मल्टीनेशनल कांग्लोमरेट है. इसका हेड ऑफिस अहमदाबाद में है... ग्रुप की स्थापना हुई थी 1988 में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के रूप में... तब इसे कमोडिटी ट्रेडिंग बिजनेस के तौर पर शुरू किया गया था. लेकिन आज ग्रुप पोर्ट मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिक पावर जनरेशन और ट्रांसमिशन, रिन्यूएबल एनर्जी, माइनिंग, एयरपोर्ट ऑपरेशन, नेचरल गैस, फूड प्रोसेसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर तक पैर फैला चुका है...
अडानी ग्रुप ने कैसे छुई ऊंचाई || Success Story of Adani Group
अप्रैल 2021 में, अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 100 बिलियन डॉलर को पार कर गया और अप्रैल 2022 में इसने 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा भी क्रॉस कर लिया... ग्रुप, टाटा और रिलायंस के बाद इस ऊंचाई को छूने वाला तीसरा समूह था... नवंबर 2022 में इसके मार्केट कैप ने US$280 बिलियन का आंकड़ा भी पार कर लिया और टाटा ग्रुप को पीछे छोड़ दिया... लेकिन कंपनी के बुरे दिन शुरू हुए हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद... ग्रुप पर धोखाधड़ी और हेरफेर के आरोपों ने ऐसा असर किया कि अडानी ग्रुप ने 104 बिलियन अमेरिकी डॉलर का मार्केट कैप गंवा दिया...
सबसे पहले बात एनर्जी एंड यूटिलिटी सेक्टर (Adani in Energy and Utilities Sector) की... ग्रुप ने यहां बड़ा निवेश किया हुआ है... यही सेक्टर अडानी की असली ताकत भी है.... अडानी ग्रुप आने वाले 10 सालों में करीब 100 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है. निवेश का 70 फीसदी हिस्सा एनर्जी ट्रांजिशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
1- रिन्यूएबल एनर्जी || Renewable Energy
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भारत में रिन्यूएबल एनर्जी की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है. कंपनी सोलर और विंड प्रोजेक्ट से ऊर्जा पैदा करती है और इसे सरकारों को बेचती है. इसका लक्ष्य 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी बनने का है.
2 - सोलर मैन्युफैक्चरिंग || Solar Manufacturing
अडानी ग्रुप सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग भी करता है. ये कंपनी अडानी सोलर नाम से काम करती है. 1.5 GW capacity के सोलर पैनल बनाने के साथ कंपनी रिसर्च और डेवलपमेंट का काम भी करती है.
3- पावर ट्रांसमिशन || Power Transmission
अडानी का ट्रांसमिशन बिजनेस भारत में प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी ट्रांसमिशन कंपनियों में से एक है. कंपनी का दावा है कि उसने इस काम में ग्लोबल स्टैंडर्ड को फॉलो किया हुआ है.
4 - नेचरल रिसोर्सेस || Natural Resoures
अडानी ग्रुप माइनिंग में बड़े स्तर पर काम करता है. ग्रुप ने इस कारोबार की शुरुआत 2007 में की थी. आज ग्रुप इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी माइनिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है.
5 - गैस डिस्ट्रिब्यूशन || Gas distribution
अडानी का गैस डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस 8 हजार किमी पाइपलाइन नेटवर्क के साथ 5 लाख ग्राहकों तक फैला हुआ है.
6- पावर डिस्ट्रिब्यूशन || Power Distribution
अडानी पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रिसिटी के रिटेल डिस्ट्रिब्यूशन कारोबार में भी है. Adani Electricity Mumbai Ltd (AEML), अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड की सब्सिडियरी है. ये मुंबई में 400 स्क्वेयर किमी एरिया में बिजली सप्लाई का काम संभालती है.
7 - थर्मल पावर जनरेशन || Thermal Power Generation
अडानी का थर्मल पावर पोर्टफोलियो 12,410 MW का है. इसमें Mundra (Gujarat), Tiroda (Maharashtra), Kawai (Rajasthan), Udupi (Karnataka) और, Korba व Raikheda (Chhattisgarh) के प्लांट शामिल हैं.
अब बात करते हैं ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स (Adani in Transportation and Logistics) की...
1 - पोर्ट एंड टर्मिनल || Ports & Terminals
अडानी भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है. समंदर से लगे 8 राज्यों के 13 डोमेस्टिक पोर्ट तक इसका कारोबार फैला हुआ है.
2 - इंडस्ट्रियल लैंड || Industrial Land
15 हजार हेक्टेयर में फैला मुंद्रा इकनॉमिक हब भारत में एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का गेटवे है. इस पोर्ट को इंडस्ट्रियल लैंड के रूप में डेवलप अडानी ने ही किया है.
3 - एग्री लॉजिस्टिक्स || Agri Logistics
अडानी का ये बिजनेस अनाज को स्टोर करने और उसका ट्रांसपोर्टेशन करने का काम करता है. 2007 में फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इसे देश का पहला मॉडर्न ग्रेन स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर बताया था.
4 - लॉजिटिक्स || Logistics
अडानी देश में सबसे बड़ी प्राइवेट ट्रेन ऑपरेटर भी है. ग्रुप 66 मालगाड़ियां चलाता है. इनकी मदद से वह हर तरह के प्रॉडक्ट को पोर्ट से उठाकर देश के कोने कोने में पहुंचाता है.
अब बात आती है इन्क्यूबेशन (Adani in Incubation) की...
1 - फ्रूट्स || Fruits
अडानी ग्रुप ने वर्ल्ड क्लास पैकेजिंग ऑपरेशन और स्टोरेस फैसिलिटी का काम भी फैला रखा है. हिमाचल प्रदेश के सेबों को ग्रुप 'Farm-Pik' के नाम से ट्रांसफॉर्म करता है.
2 - डेटा सेंटर || Data Center
भारत की इंटरनेट जरूरत को समझते हुए अडानी ग्रुप ने डेटा सेंटर के कारोबार में भी पैर जमा लिए हैं. Adani Enterprises Ltd (AEL) देशभर में डेटा सेंटर तैयार करती है.
3 - रोड, मेट्रो और रेल || Road, Metro and Rail
अडानी नेशनल हाइवे, एक्सप्रेसवे, टनल, मेट्रो रेल, रेलवे आदि पर भी काम करती है. ग्रुप ने भारत और विदेशों में कई रेल लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट भी पूरे किए हैं. अडानी के पास भारत में 300 किमी के रेल नेटवर्क हैं.
4 - जल || Water
अडानी ने वाटर सप्लाई, वाटर डिस्ट्रिब्यूशन और डीसैलिनेशन प्रोजेक्ट पर भी पैर आगे बढ़ा दिए हैं.
5 - डिफेंस और एयरोस्पेस || Defence & Aerospace
Adani Defence and Aerospace डिफेंस प्रॉडक्ट को बनाने पर काम करता है.
6 - एयरपोर्ट्स || Airports
अडानी ग्रुप एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस को भी संभालता है. यह एयरपोर्ट्स को ऑपरेट करने, मैनेज करने और डेवलप करने का काम भी करता है.
ग्रुप के दूसरे बिजनेस में एडिबल ऑयल और फूड का कारोबार है जिसे कंपनी सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ जॉइंट वेंचर में करती है. अडानी रियल एस्टेट, फाइनेंशियल सर्विसेस और हाउसिंग फाइनेंस में भी काम करती है.
ये भी देखें- Hindenburg Report: एक रिपोर्ट और धड़ाम हो गया ग्रुप! Gautam Adani के लिए एक हफ्ते में कैसे बदल गए हालात?