सर्च इंजन के तौर पर सबसे पुराने प्लेटफार्म याहू (Yahoo) ने अपने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) के नाम की घोषणा शुक्रवार को कर दी. CEO के तौर पर जिम लानजोन (Jim Lanzone) को नियुक्त किया गया है, जो डेटिंग एप टिंडर (Dating App Tinder) के बॉस हैं. जबकि याहू के मौजूदा CEO गुरु गोवराप्पन ( Guru Gowrappan) अब कंपनी के सलाहकार (advisor) की भूमिका में रहेंगे.
Dengue Fever: फिरोजाबाद में मौत का सिलसिला जारी, डेंगू और बुखार से 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत
गुरु गोवराप्पन ने याहू के स्टाफ को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 27 सितंबर 2021 से जिम लानजोन याहू के नए सीइओ के तौर पर अपना पदभार संभालेंगे.
वहीं जिम के जाने के बाद टिंडर की कमान रिनेट नाइबोर्ग (Renate Nyborg) के हाथ में होगी. उन्हें डेटिंग साइट के नए CEO के तौर पर नियुक्त कर लिया गया है.