World Social Media Day 2021: Facebook और Instagram जैसे सोशल प्लैटफॉर्म पर इन दिनों सिर्फ फेक न्यूज (Fake News) और भड़काऊ पोस्ट के लिए ज्यादा चर्चित है. अगर आप भी पिछले कुछ समय से ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मौजूद आपत्तिजनक पोस्ट की बेझिझक शिकायत कर सकेंगे. सबसे अच्छी बात ये है कि अब आपके शिकायत की सुनवाई फेसबुक नहीं बल्कि एक स्वतंत्र निगरानी बोर्ड (Independent Oversight Board) करेगा. बोर्ड पोस्ट सामग्री, स्टेटस अपडेट, फोटो, वीडियो, कमेंट और शेयर कंटेंट की समीक्षा करेगा.
इस 20 सदस्यों वाले निगरानी बोर्ड का गठन पिछले साल किया गया था. जनवरी में निगरानी बोर्ड ने फेसबुक के लिए कंटेंट मॉडरेशन में सुधार के लिए 6 मामलों के आधार पर 17 सिफारिशें की थीं. आने वाले हफ्तों में निगरानी बोर्ड Reference ID जारी करेगा. ID प्राप्त यूजर औपचारिक रूप से स्वतंत्र समीक्षा के लिए अपील कर सकते हैं.