Anushka Sharma Shared Romantic Photo With Virat Kohli: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम पर पति विराट कोहली (Virat Kohli) के संग रोमांटिक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है. दोनों की ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है.
फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- इस फोटो के लिए और जिस तरह तुम अपनी जिंदगी जीते हो उसके लिए किसी फिल्टर की जरूरत नहीं है. तुम ईमानदारी और बहादुरी से बने हो. बहादुरी जो चिंता को भूला देती है. मैं तुम्हारे अलावा किसी ऐसे को नहीं जानती जो एक बुरे वक्त से खुद को उबार सकता है. मैं जानती हूं हम दोनों ऐसे नहीं है जो सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से बात करें. लेकिन कभी-कभी मैं चीख कर इस दुनिया को बताना चाहती हूं आप कितने अद्भुत हैं. उन्होंने आगे लिखा- वो लोग भाग्यशाली हैं जो तुम्हें करीब से जानते हैं. सब कुछ इतना सुंदर और उज्जवल बनाने के लिए धन्यवाद. ओह..और हैप्पी बर्थडे क्यूटनेस.
बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर विराट के फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनको बधाई दे देने में लगे हुए हैं.
ये भी देखें : जमानत मिलने के बाद पहली बार NCB दफ्तर पहुंचे Aryan Khan, हर शुक्रवार होना है पेश