पश्चिम बंगाल चुनाव की सबसे ज्यादा हॉट सीट मानी जा रही नंदीग्राम में वोटिंग हो चुकी है. इसके बाद बीजेपी और टीएमसी की तरफ से अपनी-अपनी जीत के दावे भी किए जाने लगे हैं. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व हाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने शनिवार को भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के दूसरी सीट से चुनाव लड़ने की लगातार अफवाह फैला रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हार रही है, इसलिए अब वो माइंड गेम खेल रही है. यशवंत सिन्हा ने कहा कि हम भाजपा के सभी प्रकार के माइंड गेम से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने असम में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से ईवीएम (EVM) मशीन बरामद होने को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा, साथ ही कहा कि हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि ईवीएम का आदान-प्रदान नहीं हो.