अंबानी धमकी मामले में क्या मुंबई पुलिस कमिश्नर के बाद अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गाज गिर सकती है. ये सवाल तब से ही उठने शुरू हो गए जब शुक्रवार को अचानक देशमुख ने दिल्ली आकर शरद पवार से मुलाकात की.
खबरों के मुताबिक पवार केस को हैंडल किए जाने के तरीके से देशमुख से खासे नाराज हैं और उनकी छुट्टी भी हो सकती है. शरद पवार से मुलाकात के बाद अनिल देशमुख ने हालांकि इस बारे में पूछे गए सवाल को टाल दिया और सिर्फ जांच पर बात की. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कार्रवाई होगी.
वहीं ये भी खबर है कि शिवसेना भी देशमुख को हटाने की मांग कर रही है, खासकर मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के तबादले के बाद. माना जा रहा है कि शिवसेना इस पूरे मामले में अकेले दोषी नजर नहीं आना चाहती लिहाजा उसने पवार पर इस बाबत दबाव बनाया है.
यह भी पढ़ें: सचिन वाझे केस में शिवसेना ने NIA पर उठाए सवाल, पूछा-उरी, पठानकोट और पुलवामा में क्या जांच की?