Mosquito bite: क्या आपको भी मच्छर ज़्यादा काटते हैं? जानिये क्या कहती है स्टडी

Updated : Jul 15, 2021 10:49
|
Editorji News Desk

Mosquito bite: क्या आपको भी लगता है कि दूसरों की तुलना में मच्छर आपको ज़्यादा काटते हैं? तो आप अकेले नहीं हैं.  यूनिवर्सिटी ऑफ़ फ्लोरिडा में मेडिकल एंटोमोलोजी के प्रोफेसर जोनाथन डे की एक स्टडी में पाया गया कि दो ऐसे फैक्टर्स हैं जिनकी वजह से मच्छर आपको दूसरों से ज़्यादा काटते हैं और वो हैं-साइट और स्मेल. वैज्ञानिकों का दावा है कि इंसानों को सिर्फ मादा मच्छर (Female mosquitoes) ही काटते हैं. क्यूंकि उन्हें एग फर्टिलिटी के लिए ह्यूमन ब्लड की ज़रूरत होती है. चलिए अब बात करते हैं उन दो फैक्टर्स की जिनका ज़िक्र इस स्टडी में किया गया है.

साइट (नज़र)

खासकर शाम के वक़्त और अंधेरा होने के बाद मच्छरों की देखने की क्षमता बहुत तेज़ हो जाती है और वो इंसानों को रंगों की मदद से ढूंढते हैं. जर्नल ऑफ एक्सपेरिमेंटल बायोलॉजी में छपी एक रिसर्च के अनुसार मच्छर गहरे रंगों की तरफ ज़्यादा आकर्षित होते हैं. इसलिए अगर आपने ब्लैक, नेवी ब्लू, ब्राउन या रेड कलर के कपडे पहने हैं तो मच्छरों के लिए आपको स्पॉट करना काफी आसान रहेगा और वो आपको ही ज़्यादा काटेगा. 

ये भी देखें- जानें मच्छर के काटने से क्यों होती है खुजली?

स्मेल (गंध)

मच्छर काफी आसानी से कार्बन डाईआक्साइड दूर से भी सेंस कर सकते हैं.  मादा मच्छर अपने 'सेंसिंग ऑर्गेन्स' से इसकी गंध पहचान लेती है. इसलिए सांस छोड़ते वक्त इंसान के शरीर से निकलने वाली CO2 के कारण मच्छर कुछ लोगों को ज्यादा काटते हैं. गर्भवती महिलाएं ओर वो लोग जिनका मेटाबॉलिक रेट ज़्यादा होता है वो दूसरों की तुलना में कार्बन डाईआक्साइड ज़्यादा प्रोडूस करते हैं जिसके कारण मच्छर उनकी तरफ ज़्यादा आकर्षित होते हैं. 

इसलिए खुद को मच्छरों से बचाने के लिए घर से बाहर निकलते समय अपने साथ मॉस्किटो रेपेलेंट स्प्रे या क्रीम ज़रूर कैरी करें, कोशिश करें कि हल्के रंग और फुल स्लीव्ज़ के कपडे पहन कर ही बाहर निकलें और समय समय पर पेस्ट कंट्रोल करवाते रहें ताकि बाहर ही नहीं घर के अंदर भी आप मच्छरों से खुद का बचाव कर सकें. 

ये भी देखें- मॉनसून के लें मज़े लेकिन मच्छरों और बीमारियों से रहें सावधान!

dengueMosquitoesmalariaMosquito bites

Recommended For You

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट
editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी