पुलिस अधिकारी से सिर लड़ाते ये हैं यूपी के चंदौली जिले में सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव (SP MLA Prabhunarayan Singh Yadav) और जिससे वे अपना सिर लड़ा रहे हैं वे हैं इलाके के सीओ और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनिरुद्ध सिंह (Encounter Specialist Anirudh Singh) मामला रविवार का है. दरअसल सपा नेताओं का एक समूह जिसकी अगुवाई पूर्व सांसद रामकिशुन यादव (Ramkishun Yadav) और सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव कर रहे थे...CM योगी को ज्ञापन देने जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
ये भी पढ़ें: UP Election 22 : सपा और आरएलडी के बीच गठबंधन तय, 7 दिसंबर को औपचारिक एलान
इस पर समाजवादी पार्टी के नेता प्रभुनारायण भड़क गए और मौके पर तैनात सर्किल अफसर अनिरुद्ध सिंह से यूं अपना सिर टकराने लगे. जिसके बाद पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं (SP workers) पर लाठीचार्ज कर दिया. अब इस मामले में सपा विधायक समेत 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
हालांकि इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग पुलिस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह के संयम की तारीफ करने लगे...चलते-चलते ये भी जान लेते हैं कि कौन हैं अनिरुद्ध सिंह?
अनिरुद्ध सिंह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले हैं
2001 में उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी ज्वॉइन की और सब इंस्पेक्टर बने
साल 2007 में एक लाख के इनामी नक्सली संजय कोल का किया एनकाउंटर