वैसे तो नाक बंद होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन हमेशा एक या दोनों तरफ की नाक बंद रहने का एक कारण नाक के अंदर पोलिप्स बनना भी हो सकता है. नेजल पैसेज की म्यूकस मेम्ब्रेन में सूजन आने पर नेजल पॉलिप्स हो सकता है. ये सूजन कई बार इतनी ज्यादा होती है कि नेजल पैसेज को ब्लॉक कर देती है. जिसकी वजह से सांस लेने में परेशानी, बार-बार साइनस का इंफेक्शन या सूंघने की क्षमता कम हो जाती है. अगर कई तरह के उपचार करने के बाद भी आपको रहत नहीं मिल रही है तो लहसुन आपकी समस्या को दूर कर सकता है. लहसुन की एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज हर तरह के इन्फेक्शन को कम कर सकती है. इसके अलावा टी ट्री ऑयल भी नेजल पोलिप्स को सुखाने में काफी मददगार होता है.