West Bengal Vidhan Sabha: पश्चिम बंगाल विधानसभा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी विधायकों ने सदन में जय श्री राम के नारे लगाते हुए खूब हंगामा किया. राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) सिर्फ 3-4 मिनट ही बोल सके और अभिभाषण पूरा किए बिना ही सदन से चले गए.
सदन में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने विरोध कर रहे विधायकों का नेतृत्व करते हुए कहा कि अभिभाषण की कॉपी में चुनाव बाद की हिंसा का जिक्र नहीं था. अधिकारी ने चुनाव बाद हुई हिंसा को बड़ा मुद्दा बताया.
वहीं, बंगाल सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शपथ ग्रहण से पहले बंगाल के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी हमारे पास नहीं बल्कि चुनाव आयोग के पास थी, इसलिए हम नहीं वो जिम्मेदार हैं. ममता सरकार ने कहा कि शपथ समारोह (Mamata Oath) के बाद राज्य में कोई हिंसा नहीं हुई.