दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में गुरुवार को मौसम की पहली घनी धुंध (Smog) छा गई है और इसके दो और दिनों तक रहने की आशंका है. विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र (सीएसई) ने बुधवार को यह जानकारी दी. आशंका है कि ये चार साल में सबसे घनी धुंध होगी. हालांकि राहत की बात ये है कि दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने से होने वाले धुएं का योगदान कम हुआ है.
CSE में निदेशक अनुमिता रॉय चौधरी के मुताबिक मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के संयुक्त असर, पराली और पटाखे जलाने की वजह से मौसम की पहली धुंध छा गई है. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते ज्यादातर मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. हालांकि, उत्तरी क्षेत्र से आने वाली हल्की ठंडी हवाओं की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी.हवा में नमी का स्तर अधिक होने की वजह से सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी कम रहेगी.