कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र भी शामिल है. अब यहा की उद्धव ठाकरे सरकार वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए नए कदम उठाने जा रही है. सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने एनडीटीवी से कहा कि, सरकार कोविड-19 वैक्सीन सीधे खरीदने की संभावना पर विचार कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सके. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो, उनके पास तीन हफ्तों में पूरी मुंबई में वैक्सीन लगाने का रोडमैप तैयार रखा है. आदित्य ने आगे कहा कि, वो भी दूसरे राज्यों की तरह टीके पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बता दें कि, पहले के मुकाबले मुंबई में कोरोना के केसों में कमी आई है.