बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले दौर में हिंसा को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. शनिवार को वोटिंग के दौरान TMC प्रतिनिधिमंडल के बाद BJP के नेताओं ने भी कोलकाता में चुनाव आयोग के अफसरों से मुलाकात की. भाजपा नेताओं ने सुवेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हमला मामले की शिकायत की, कहा कि TMC के लोग हिंसा कर रहे हैं और वोटिंग में बाधा डाल रहे हैं.
हालांकि BJP जनरल सेक्रेटरी ने ये कहा कि इस चुनाव में हिंसा और धांधली की बहुत कम घटनाएं हुई हैं. वो बोले कि अगले दौर में ऐसी छिटपुट घटनाएं भी ना हों इसलिए हमने चुनाव आयोग का रुख किया है. इससे पहले TMC नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि सुवेंदु अधिकारी का परिवार बाहर से गुंडों को लाकर नंदीग्राम में माहौल खराब कर रहा है और ऐसे लोगों को तुरंत बाहर किया जाए. साथ ही उन्होंने वोटिंग प्रतिशत में आई कमी की भी शिकायत की.